बहू से अवैध संबंध बनाने के लिए बाप ने करवाया बेटे का मर्डर, 3 लाख की दी थी सुपारी

By एस पी सिन्हा | Published: July 17, 2018 07:45 PM2018-07-17T19:45:50+5:302018-07-17T19:45:50+5:30

मृतक के पिता मो. रफीक की अपनी बहू पर ही गलत नजर थी। वह उसके साथ अवैध संबंध रखना चाहता था। उसके विरोध करने पर मो. रफीक ने उसपर गलत आरोप लगा बेटे-बहू को घर से निकाला दिया था।

Father gives 3 lakh supari to kill son to make illicitbrelation with his wife in bihar | बहू से अवैध संबंध बनाने के लिए बाप ने करवाया बेटे का मर्डर, 3 लाख की दी थी सुपारी

बहू से अवैध संबंध बनाने के लिए बाप ने करवाया बेटे का मर्डर, 3 लाख की दी थी सुपारी

पटना, 17 जुलाई: बिहार के भागलपुर के सन्हौला में कमालपुर निवासी मो. इस्तखार (28 वर्ष) की हत्या उसके पिता ने ही इसलिए करा दी थी कि मृतक के पिता मो. रफीक की अपनी बहू पर ही गलत नजर थी। वह उसके साथ अवैध संबंध रखना चाहता था। उसके विरोध करने पर रफीक ने उसपर गलत आरोप लगा बेटे-बहू को घर से निकाला दिया था। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि मो. इस्तखार की हत्या के लिए उसके पिता मो. रफीक ने  झारखंड के अपराधियों को तीन लाख की सुपारी दी थी। 

हत्यारों ने योजनाबद्ध ढंग से सन्हौला थाना क्षेत्र के बखड्डा में हसन तालाब के पास चाकू घोंप कर युवक की हत्या कर दी थी। मोबाइल कॉल डिटेल से पुलिस को पता चला कि गोड्डा जिला (झारखंड) के हनवारा थाना क्षेत्र के बेरियाचक निवासी मो. फारुख से मो. इस्तखार की अंतिम बार बात हुई थी। पुलिस ने मो. फारुख को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि मो. इस्तखार की हत्या की साजिश उसके पिता मो. रफीक ने ही रची थी। उसने अपने गांव के मो सबुल और झारखंड के अपराधियों को बेटे की हत्या के लिए तीन लाख रुपये दिये थे।

इसके बाद अपराधियों ने एक जुलाई की रात उसे खाद लेने के बहाने दुकान पर बुलाया और तालाब के पास ले जाकर चाकू घोंप कर उसकी हत्या कर दी। बताया जाता है कि इस कांड में पुलिस अबतक मो. सबुल, मो. गफ्फार और मो. मोजिम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। अन्य आरोपित सुखसेना गांव निवासी मो. अरसद और झारखंड के एक व्यक्ति की पुलिस तलाश रही है। मृतक की पत्नी बीबी मुस्तरी के बयान पर सन्हौला थाना में इस्तखार की हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

बताया जाता है कि मृतक के पिता मो. रफीक की अपनी बहू पर ही गलत नजर थी। वह उसके साथ अवैध संबंध रखना चाहता था। उसके विरोध करने पर मो. रफीक ने उसपर गलत आरोप लगा बेटे-बहू को घर से निकाला दिया था। सन्हौला के थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित मो. फारुख और मृतक के पिता मो. रफीक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू, हत्यारे के खून से सने कपडे, मोबाइल (जिससे हत्यारों ने इस्तखार से हत्या के पहले बात की थी) और बाइक (जिसपर बैठाकर मो. इस्तेखार को लाया गया था) बरामद कर लिया है। घटना को अंजाम देने में और भी कुछ लोगों के नाम आ रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार किये गए मो. फारुख ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Father gives 3 lakh supari to kill son to make illicitbrelation with his wife in bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे