Faridabad Crime: मजाक बना जान का दुश्मन, दोस्तों ने शख्स के प्राइवेट पार्ट में डाली पानी की पाइप; आंत फटने से मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 20, 2025 10:12 IST2025-05-20T10:12:02+5:302025-05-20T10:12:51+5:30

Faridabad Crime: उन्होंने बताया कि अगले दिन वे डंपिंग यार्ड के पास एक फार्महाउस में फ्रेश होने गए। घटना के दौरान संदीप ने मनोज को पकड़ रखा था,

Faridabad Friends killed youth by inserting water pipe in his private parts two accused arrested | Faridabad Crime: मजाक बना जान का दुश्मन, दोस्तों ने शख्स के प्राइवेट पार्ट में डाली पानी की पाइप; आंत फटने से मौत

Faridabad Crime: मजाक बना जान का दुश्मन, दोस्तों ने शख्स के प्राइवेट पार्ट में डाली पानी की पाइप; आंत फटने से मौत

Faridabad Crime:फरीदाबाद के सेक्टर-58 इलाके में अपने दोस्त के गुप्तांगों को गंभीर रूप से चोटिल कर उसकी हत्या करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 17 मई को संजय कॉलोनी निवासी मनोज चौहान की उसके चार दोस्तों अतिंदर, कार्तिक, संदीप और राहुल ने कथित तौर पर उस समय हत्या कर दी जब वह एक फार्महाउस में नहा रहा था।

आरोपियों ने चौहान के गुप्तांगों में पानी की पाइप डाली और उच्च दबाव से पानी छोड़ दिया जिससे उसे गंभीर आंतरिक चोटें आईं। उन्होंने बताया कि बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि संजय कॉलोनी निवासी संदीप और राहुल उर्फ ​​कबूतर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि फरार चल रहे अतींदर और कार्तिक का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे मनोज के दोस्त हैं और 16 मई की रात को एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। उन्होंने बताया कि अगले दिन वे डंपिंग यार्ड के पास एक फार्महाउस में फ्रेश होने गए। घटना के दौरान संदीप ने मनोज को पकड़ रखा था, जबकि राहुल ने कथित तौर पर उसके गुप्तांगों में एक सबमर्सिबल से जुड़ा पाइप डाला था।

अधिकारी ने बताया कि उच्च दबाव वाले पानी के कारण अंदरूनी चोटें आईं। उन्होंने बताया कि इसके बाद समूह मनोज को घर ले गया और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Web Title: Faridabad Friends killed youth by inserting water pipe in his private parts two accused arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Faridabad