परीक्षा में अच्छे नंबर का लालच देकर सरकारी कॉलेज में छात्राओं का यौन शोषण, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 28, 2019 03:18 PM2019-05-28T15:18:37+5:302019-05-28T15:18:37+5:30

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कैथल से विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने ट्वीट किया, “पीड़ित छात्राओं को न्याय मिलना सुनिश्चित हो।” सत्तारूढ़ भाजपा पर तंज कसते हुए सुरजेवाला ने कहा कि ऐसी घटनाएं दिखाती हैं कि, “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ”हरियाणा में महज एक “जुमला” था। 

Faridabad college sex abuse case: Lab assistant admits involvement of teaching staff | परीक्षा में अच्छे नंबर का लालच देकर सरकारी कॉलेज में छात्राओं का यौन शोषण, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

परीक्षा में अच्छे नंबर का लालच देकर सरकारी कॉलेज में छात्राओं का यौन शोषण, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Highlightsगिरफ्तार लैब असिस्टेंट ने स्वीकार किया है कि कई लड़कियों का कॉलेज के वरिष्ठ कर्मचारियों ने शोषण किया है, जिसमें एक एसोसिएट प्रोफेसर भी शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि एक जूनियर लैब अटेंडेंट एवं एक चपरासी को भी निलंबित किया गया है और तीनों आरोपियों के खिलाफ लगे आरोपों की पड़ताल करने के लिए समिति गठित की गई है। 

हरियाणा के फरीदाबाद के एक कॉलेज में छात्राओं के यौन शोषण का मामला देखने को मिला है। पुलिस के मुताबिक छात्राओं को परीक्षा में अच्छे नंबर देने के बहाने शहर के एक कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर सहित कई सीनियर कर्मचारी छात्राओं का यौन शोषण किया करते थे। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिछले हफ्ते लैब असिस्टेंट को गिरफ्तार किया था। ये मामला एक सरकारी कॉलेज का है।

गिरफ्तार लैब असिस्टेंट ने स्वीकार किया है कि कई लड़कियों का कॉलेज के वरिष्ठ कर्मचारियों ने शोषण किया है, जिसमें एक एसोसिएट प्रोफेसर भी शामिल हैं। इस मामले का खुलासा तब हुआ था जब एक छात्रा ने शिकायत दर्ज करवाई। सबूत के तौर पर ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिग पेश करते हुए छात्रा ने आरोप लगाया कि अच्छे नंबर देने का वादा करके एसोसिएट प्रोफेसर सहित कॉलेज के तीन कर्मचारियों ने छात्राओं का यौन शोषण किया है। अधिकारियों ने बताया कि एक जूनियर लैब अटेंडेंट एवं एक चपरासी को भी निलंबित किया गया है और तीनों आरोपियों के खिलाफ लगे आरोपों की पड़ताल करने के लिए समिति गठित की गई है। 

अधिकारियों ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आरोपी प्रवेश के वक्त छात्राओं से दोस्ती करते थे और बाद में उन लड़कियों को निशाना बनाते थे जिन्हें दोबारा परीक्षा देनी पड़ती थी और उनको हर संभव मदद देने का वादा करते थे। उसने आरोप लगाया कि आरोपी परीक्षा में मदद कराने के बदले उन पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालते थे। अधिकारियों ने बताया कि यह मामला तब प्रकाश में आया जब शिकायतकर्ता ने लैबोरेटरी असिस्टेंट के साथ हुई अपनी बातचीत रिकॉर्ड कर ली और घटना को कॉलेज के प्रधानाचार्य को सुनाया।

पुलिस को दी गई रिकॉर्डिंग में लैब असिस्टेंट को एक लड़की से बात करते हुए सुना जा सकता है, जो कि उसे एक होटल में ले जाने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा था। घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है। 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कैथल से विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने ट्वीट किया, “पीड़ित छात्राओं को न्याय मिलना सुनिश्चित हो।” सत्तारूढ़ भाजपा पर तंज कसते हुए सुरजेवाला ने कहा कि ऐसी घटनाएं दिखाती हैं कि, “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ”हरियाणा में महज एक “जुमला” था। 

Web Title: Faridabad college sex abuse case: Lab assistant admits involvement of teaching staff

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे