Faridabad: 11वीं क्लास के छात्र की बेरहमी से हत्या, 14 बार चाकू से हमला; 10 आरोपी गिरफ्तार

By अंजली चौहान | Updated: December 26, 2024 14:30 IST2024-12-26T14:29:18+5:302024-12-26T14:30:30+5:30

Faridabad: पीड़ित के परिवार ने विरोध प्रदर्शन किया, पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया और जब उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी मिलने की शिकायत की तो मामले को "हंसकर टाल दिया"।

Faridabad 11th class student brutally murdered attacked with knife 14 times 10 accused arrested | Faridabad: 11वीं क्लास के छात्र की बेरहमी से हत्या, 14 बार चाकू से हमला; 10 आरोपी गिरफ्तार

Faridabad: 11वीं क्लास के छात्र की बेरहमी से हत्या, 14 बार चाकू से हमला; 10 आरोपी गिरफ्तार

Faridabad: फरीदाबाद के एक बाजार में 11वीं कक्षा के छात्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। सरेआम बेरहमी से किए गए हमले में पीड़ित मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन उसकी मदद किसी ने नहीं की। पुलिस का कहना है कि पीड़ित की पहचान अंशुल के रूप में हुई है। उसकी बहन अंजलि ने पुलिस को बताया कि उसके भाई का कुछ दिन पहले आरोपियों से झगड़ा हुआ था।

घटना मंगलवार शाम को हुई जब वे बाजार गए थे। अंजलि ने नाश्ता खरीदा और अंशुल अपने दोस्तों के साथ बातचीत करने लगा, तभी आरोपियों - हिमांशु माथुर और रोहित धामा - ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर अंशुल पर डंडों और चाकुओं से हमला कर दिया। अंजलि और कुछ स्थानीय लोग अंशुल की मदद के लिए दौड़े और उसे अस्पताल ले गए, जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा, "उसे 14 बार चाकू घोंपा गया था।"

10 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कि तो अभी तक कुल 10 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है जिनसे पूछताछ चल रही है। पुलिस ने कहा कि आगे की जांच चल रही है।

अंशुल के परिवार ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

पीड़ित की बहन अंजलि के अनुसार, उसके भाई का कुछ दिन पहले आरोपी से झगड़ा हुआ था। मंगलवार को, वह और उसका भाई बाजार गए थे, जब आरोपी हिमांशु माथुर और रोहित धामा ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर कथित तौर पर अंशुल पर लाठी और चाकुओं से हमला किया।

Web Title: Faridabad 11th class student brutally murdered attacked with knife 14 times 10 accused arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे