Etawah daughter murder: आखिर नन्ही परी कहां गलत?, तीन बेटियों के बाद चौथी बेटी का जन्म, पिता ने 30 दिन की मासूम को जमीन पर पटक कर मारा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 20, 2024 01:42 PM2024-09-20T13:42:45+5:302024-09-20T13:43:19+5:30

Etawah daughter murder: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि भर्थना क्षेत्र के ग्राम चंद्रपुरा में बबलू कुमार दिवाकर ने चौथी संतान भी बेटी होने से खिन्न होकर नशे की हालत में एक माह की बच्ची को मां की गोद से छीनकर जमीन पर पटक दिया।

Etawah daughter murder where little angel wrong 3 daughters birth 4 daughter father killed 30-day-old innocent child throwing him ground up police | Etawah daughter murder: आखिर नन्ही परी कहां गलत?, तीन बेटियों के बाद चौथी बेटी का जन्म, पिता ने 30 दिन की मासूम को जमीन पर पटक कर मारा

सांकेतिक फोटो

Highlightsगंभीर रूप से घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया।बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बबलू खिन्न रहने लगा था और शराब पीने लगा था।

Etawah daughter murder: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के एक गांव में तीन बेटियों के बाद चौथी बेटी का जन्म होने से क्षुब्ध पिता ने एक माह की बच्ची की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि जिले के थाना भर्थना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चंद्रपुरा में बबलू कुमार दिवाकर ने चौथी संतान भी बेटी होने से खिन्न होकर रविवार को नशे की हालत में एक माह की बच्ची को उसकी मां की गोद से छीनकर जमीन पर पटक दिया।

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बबलू की पत्नी दीपू की शिकायत के आधार पर बबलू के खिलाफ बीएनएस की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया। तीन बेटियां होने के बाद चौथी बेटी का जन्म हाल ही में हुआ तो इससे बबलू खिन्न रहने लगा था और शराब पीने लगा था।

वर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी बबलू को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि बबलू की दो शादी हुईं हैं, उसकी पहली पत्नी से दो बेटियां थीं और पहली पत्नी की मृत्यु के उपरांत उसने दूसरी शादी दीपू के साथ की। उन्होंने बताया कि दीपू से भी पहली संतान बेटी पैदा हुई।

Web Title: Etawah daughter murder where little angel wrong 3 daughters birth 4 daughter father killed 30-day-old innocent child throwing him ground up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे