आखिर गोवा के कैश फॉर जॉब घोटाले का सच क्या है?, विपक्षी दल के नेता क्यों कर रहे हमला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 11, 2025 04:49 PM2025-01-11T16:49:03+5:302025-01-11T16:50:09+5:30
आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और गोवा की स्थानीय पार्टी के नेता लगातार सीएम सावंत पर सवाल उठा रहे हैं।
पणजीः गोवा की सियासत में इन दिनों घोटाले के मुद्दे ने जोर पकड़ रखा है। विरोधी दलों के नेता लगातार सूबे की प्रमोद सावंत सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच कैश फॉर जॉब स्कैम से जुड़ा एक और बड़ा मामला सामने आया है। इस बार पूर्व विधायक ने सनसनीखेज दावा किया है। आखिर गोवा के कैश फॉर जॉब घोटाले का सच क्या है? विपक्षी दलों के नेता लगातार सरकार पर सवाल खड़ा कर रहे हैं, एक के बाद एक नए दावे सामने आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और गोवा की स्थानीय पार्टी के नेता लगातार सीएम सावंत पर सवाल उठा रहे हैं।
इसी बीच गोवा की एक पूर्व विधायक ने एक सनसनीखेज दावा किया, जिसके बाद सवाल खड़े होने लगे हैं। फिलहाल इस स्कैम की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के हाथों में है। आपको बताते हैं कि आखिर 25 लाख रुपये के भुगतान वाला नया मामला क्या है।
जब पूर्व विधायक ने पुलिस भर्ती में 'रिश्वतकांड' का किया दावा
हाल ही में सीएम प्रमोद सावंत ने एक कार्यक्रम 'Goa Legislator Day' में शिरकत किया था। जहां गोवा की पूर्व विधायक फारेल फुर्ताडो ने ऐसा दावा किया, जिससे हर कोई सन्न रह गया। पूर्व विधायक ने गोवा विधानसभा के विधायकों के दिवस कार्यक्रम में भ्रष्टाचार और सामाजिक असमानताओं पर गंभीर सवाल उठाए।
उन्होंने अपनी बात में एक चौंकाने वाले खुलासे का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें यह सुनकर झटका लगा कि उनके छात्रों ने उन्हें बताया कि पुलिस में भर्ती होने के लिए उन्होंने 25 लाख रुपये तक का भुगतान किया। उन्होंने सवाल किया, "क्या वाकई ‘कैश फॉर जॉब’ आज की हकीकत बन गया है?"
पूर्व विधायक के इस दावे का क्या जांच पर पड़ेगा असर?
क्या सचमुच पुलिस भर्ती के लिए 25 लाख रुपये तक की रिश्वत दी गई? इस सवाल का जवाब तो जांच के बाद ही मिल पाएगा। पूर्व विधायक के इस दावे के बाद क्या जांच एजेंसी इस नए एंगल से भी मामले को खंगालने की कोशिश करती है? ये देखना वाकई दिलचस्प होगा। कैश फॉर जॉब स्कैम ने इन दिनों सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रखा है।
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ तो खुद सीएम सावंत की पत्नी ने मानहानि का मुकदमा कर रखा है। दरअसल, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की पत्नी सुलक्षणा सावंत ने कैश-फॉर-जॉब घोटाले पर संजय सिंह के आरोपों को लेकर 100 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा किया था।
एक दिन पहले ही इस मामले की सुनवाई के दौरान संजय सिंह ने गोवा की एक अदालत में कहा कि वे मानहानि केस की अगली सुनवाई तक गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की पत्नी सुलक्षणा सावंत के खिलाफ कोई बयान नहीं देंगे। वहीं अब इस मामले में भारतीय जनता पार्टी भी हमलावर होती नजर आ रही है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने संजय सिंह पर करारा हमला बोला।
उन्होंने कहा कि इस मामले में संजय सिंह फंस गए हैं। खुद प्रमोद सावंत ने ये बात कही थी कि इस मामले का कोई राजनीतिक कनेक्शन नहीं है। फिलहाल पूर्व विधायक फुर्ताडो ने अपने इस दावे से गोवा का सियासी पारा और बढ़ा दिया है। देखना होगा कि उनके इस दावे के बाद क्या विरोधी दलों के नेता भी सवाल उठाते हैं।