राजाजी बाघ अभयारण्य में आठ कैमरा ट्रैप गायब, जांच शुरू

By भाषा | Published: May 25, 2020 04:35 AM2020-05-25T04:35:26+5:302020-05-25T04:35:26+5:30

वन्य अधिकारी ने दावा किया कि अभयारण्य में गश्त जारी है और चोरी की घटनाओं से लेकर अब तक कोई वन्यजीव अपराध नहीं हुआ है ।

Eight camera traps go missing in Rajaji tiger reserve, investigation begins | राजाजी बाघ अभयारण्य में आठ कैमरा ट्रैप गायब, जांच शुरू

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsअधिकारियों ने कहा कि कैमरा ट्रैप के जरिए आसपास की अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जाती थी।वार्डन ने बताया कि कैमरा ट्रैप के चोरी होने की ये घटनाएं मई के पहले हफ्ते की हैं।

ऋषिकेश:  राजाजी बाघ अभयारण्य के चार रेंजों से आठ कैमरा ट्रैप चोरी हो गए हैं जिसकी जांच शुरू कर दी गयी है। हालांकि, अभयारण्य में इस चोरी के बाद से वन्यजीवों से संबंधित कोई अपराध नहीं हुआ है । अभयारण्य के वार्डन कोमल सिंह में बताया कि आठ कैमरा ट्रैप गायब होने के मामले में सरकारी संपत्ति की चोरी का मामला दर्ज किया गया है और इसकी जांच चल रही है।

सिंह ने आशंका व्यक्त की प्रथम दृष्टया इस मामले में वन गुर्जर और आसपास के कुछ पशुपालकों सहित एक दिहाड़ी वनकर्मी की भूमिका संदिग्ध लग रही है। वार्डन ने बताया कि कैमरा ट्रैप के चोरी होने की ये घटनाएं मई के पहले हफ्ते की हैं। जिन रेंजों से ये कैमरा ट्रैप चोरी हुए हैं, उनमें बेरिवाड़ा, रामगढ़ रेंज की सुसवा बीट, मोतीचूर रेंज की गंगा मझाडा बीट और हरिद्वार रेंज शामिल हैं ।

उन्होंने बताया कि कैमरा ट्रैप के जरिए आसपास की अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जाती थी। अधिकारी ने हालांकि दावा किया कि अभयारण्य में गश्त जारी है और चोरी की घटनाओं से लेकर अब तक कोई वन्यजीव अपराध नहीं हुआ है । भाषा सं दीप्ति नेत्रपाल नेत्रपाल

Web Title: Eight camera traps go missing in Rajaji tiger reserve, investigation begins

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे