3.64 करोड़ रुपये की अर्चना नाग का आलीशान मकान कुर्क, ईडी ने की कार्रवाई, जानें मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 12, 2023 05:43 PM2023-01-12T17:43:08+5:302023-01-12T17:43:59+5:30

ईडी भुवनेश्वर और उसके आसपास नाग और उसके पति जगबंधु चंद द्वारा कथित रूप से चलाए जा रहे हाई-प्रोफाइल ‘सेक्सटॉर्शन’ रैकेट में संभावित धनशोधन कोंण की जांच कर रहा है।

ED attached house worth Rs 3-64 crore Archana Nag prime accused alleged sextortion case of Odisha Money Laundering Angle High-Profile Racket | 3.64 करोड़ रुपये की अर्चना नाग का आलीशान मकान कुर्क, ईडी ने की कार्रवाई, जानें मामला

ईडी ने मामले की अपनी जांच के दौरान अब तक नाग और उसके पति सहित 15 से अधिक लोगों से पूछताछ की है।

Highlightsधनशोधन रोधी अधिनियम, 2002 के तहत 56.5 लाख रुपये मूल्य के दो वाहन जब्त किए थे।वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उगाही की और करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की।ईडी ने मामले की अपनी जांच के दौरान अब तक नाग और उसके पति सहित 15 से अधिक लोगों से पूछताछ की है।

भुवनेश्वरः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ब्लैकमेलिंग मामले की मुख्य आरोपी अर्चना नाग का यहां स्थित एक आलीशान मकान कुर्क किया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को दी। अधिकारी ने कहा कि घर की कीमत 3.64 करोड़ रुपये है।

 

ईडी भुवनेश्वर और उसके आसपास नाग और उसके पति जगबंधु चंद द्वारा कथित रूप से चलाए जा रहे हाई-प्रोफाइल ‘सेक्सटॉर्शन’ रैकेट में संभावित धनशोधन कोंण की जांच कर रहा है। एजेंसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इससे पहले उसने धनशोधन रोधी अधिनियम, 2002 के तहत 56.5 लाख रुपये मूल्य के दो वाहन जब्त किए थे।

इसमें कहा गया है कि जांच एजेंसी ने धनशोधन रोधी अधिनियम, 2002 के प्रावधानों के तहत दंपति, दोस्त से उनकी दुश्मन बनी श्रद्धांजलि बेहरा और सहयोगी खगेश्वर पात्रा के खिलाफ भुवनेश्वर पुलिस द्वारा दर्ज दो अलग-अलग प्राथमिकी के आधार पर जांच करने के लिए एक प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट दर्ज की थी।

प्राथमिकी की सामग्री से पता चला है कि चारों ने हाई प्रोफाइल और अमीर लोगों को मोहपाश में फंसाकर गुपचुप तरीके से उनके आपत्तिजनक वीडियो बनाए तथा उनके खिलाफ झूठे पुलिस मामले दर्ज करने और सोशल मीडिया में उनके वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उगाही की और करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की।

ईडी ने मामले की अपनी जांच के दौरान अब तक नाग और उसके पति सहित 15 से अधिक लोगों से पूछताछ की है। फिल्म निर्माता, बिल्डर, चार्टर एकाउंटेंट और अन्य प्रभावशाली व्यक्ति उन लोगों में शामिल हैं, जिनसे एजेंसी ने पूछताछ की है। नाग और उसके पति के साथ मंत्रियों समेत विभिन्न पार्टियों के नेताओं की तस्वीरें पहले भी वायरल हो चुकी हैं।

विभिन्न अदालतों द्वारा जमानत याचिकाएं खारिज होने के बाद दंपति वर्तमान में भुवनेश्वर की एक विशेष जेल में बंद है। स्थानीय पुलिस द्वारा लगाए गए एक अनुमान के मुताबिक, 2018 से 2022 के बीच केवल चार साल की अवधि में दंपति ने लगभग 30 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की।

Web Title: ED attached house worth Rs 3-64 crore Archana Nag prime accused alleged sextortion case of Odisha Money Laundering Angle High-Profile Racket

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे