चीन से संबंध रखनेवाले शख्स ने मोबाइल ऐप के जरिए की 84 करोड़ रुपये की ठगी, ईडी ने किया गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 20, 2022 09:24 PM2022-01-20T21:24:28+5:302022-01-20T21:35:38+5:30

ईडी ने कहा कि कुछ समय पहले चेन्नई पुलिस की अपराध शाखा सीआईडी द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद अनस अहमद को चेन्नई स्थित पुझल केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में रखा गया था।

ed arrests man with chinese links In rs 84 crore fraud case | चीन से संबंध रखनेवाले शख्स ने मोबाइल ऐप के जरिए की 84 करोड़ रुपये की ठगी, ईडी ने किया गिरफ्तार

चीन से संबंध रखनेवाले शख्स ने मोबाइल ऐप के जरिए की 84 करोड़ रुपये की ठगी, ईडी ने किया गिरफ्तार

Highlightsफर्जी मोबाइल ऐप के जरिये लोगों को निवेश करने को कहता थाआरोपी उन्हें दैनिक या साप्ताहिक आधार पर ब्याज देने का आश्वासन देता था

नयी दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को कहा कि एजेंसी ने चीन से संबंध रखने वाले एक भारतीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिस पर फर्जी मोबाइल ऐप के जरिये निवेशकों से 84 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है। ईडी ने कहा कि कुछ समय पहले चेन्नई पुलिस की अपराध शाखा सीआईडी द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद अनस अहमद को चेन्नई स्थित पुझल केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में रखा गया था।

फर्जी मोबाइल ऐप के जरिये लोगों को निवेश करने को कहता था

एजेंसी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि बेंगलुरु की विशेष ‘धन शोधन निवारण अधिनियम’ (पीएमएलए) अदालत ने गुरुवार को अहमद को ईडी की छह दिन की हिरासत में भेज दिया था। बयान में कहा गया कि आरोपी ने फर्जी मोबाइल ऐप के जरिये लोगों को निवेश करने को कहा और उन्हें दैनिक या साप्ताहिक आधार पर ब्याज देने का आश्वासन दिया।

‘एच एंड एस वेंचर्स इंक’ तथा ‘क्लिफर्ड वेंचर्स’ जैसी दो आरोपी फर्म में साझेदार

ईडी ने कहा कि आरोपी ने लोगों से ढेर सारा पैसा लेने के बाद व्यवसाय बंद कर दिया और संपर्क खत्म कर दिया। इसके बाद आरोपी ने न तो ब्याज चुकाया और न ही निवेश किया हुआ मूल धन वापस किया। बयान के अनुसार, अनस अहमद, ‘एच एंड एस वेंचर्स इंक’ तथा ‘क्लिफर्ड वेंचर्स’ जैसी दो आरोपी फर्म में साझेदार है। एजेंसी ने कहा कि इन दोनों फर्म के जरिये जनता से लगभग 84 करोड़ रुपये की ठगी की गई। ईडी ने कहा कि अहमद के चीन में संपर्क हैं और माना जा रहा है कि वह पूरे गिरोह का मुख्य षड्यंत्रकर्ता है।

Web Title: ed arrests man with chinese links In rs 84 crore fraud case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे