Coronavirus: लॉकडाउन का असर, गुरुग्राम में आपराधिक मामलों में 57 प्रतिशत तक की कमी

By प्रिया कुमारी | Published: April 8, 2020 02:59 PM2020-04-08T14:59:21+5:302020-04-08T15:22:15+5:30

कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के वजह से गुरुग्राम में आपराधिक मामलों में कमी आई है। पिछले साल की तुलना में इस साल 57 प्रतिशत तक अपराधिक मामले घटे हैं।

due to lockdown 57% Criminal cases drop in Gurugram | Coronavirus: लॉकडाउन का असर, गुरुग्राम में आपराधिक मामलों में 57 प्रतिशत तक की कमी

लॉकडाउन का असर, गुरुग्राम में अपराधिक मामलों में 57 प्रतिशत तक की कमी (Photo-social media)

Highlightsदेश भर में हुए लॉकडाउन के वजह से गुरुग्राम में आपराधिक मामलों की संख्या में कमी देखी गई है।पिछले साल की तुलना में इस साल इतने समय में आपराधिक मामलों का संख्या घट कर 391 से 171 हो गई है। 

देश भर में हुए लॉकडाउन की वजह से गुरुग्राम में आपराधिक मामलों की संख्या में कमी देखी गई है। लॉकडाउन के पहले सप्ताह में 57 प्रतिशत तक आपराधिक मामले कम हुए हैं। इस साल मार्च तक में दर्ज किए गए 25 से30  मामलों का विश्लेषण किया गया जिससे ये पता चला है कि पिछले साल की तुलना में इस साल इतने समय में आपराधिक मामलों का संख्या घट कर 391 से 171 हो गई है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा कि इस समय ज्यादातर केस आईपीसी की धारा 188 के तहत लॉकडाउन प्रावधानों के उल्लंघन और आईपीसी की धारा 174 के तहत चेक बाउंस मामले सामने आए हैं। अपराध के मामलों में 80 प्रतिशत की कमी आ सकती है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 40 से 50 मामले आते थे। लेकिन सोमवार को केवल 2 चोरी के मामले दर्ज किए गए।

गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त मुहम्मद अकिल ने पिछले महीने एक संवाददाता सम्मेलन में अपराध के मामलों में गिरावट का हवाला देते हुए कहा था कि दर्ज मामलों की संख्या लॉकडाउन के बाद से लगभग 10-15% तक गिर गई थी। हालांकि सभी प्रमुखों के तहत अपराध के मामलों की संख्या काफी कम हो गई है। यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण, आर्म्स एक्ट,नारकोटिक ड्रग्स, जुआ जैसे अपराधों में कमी आई है। 

पिछले वर्ष की इसी समय तक कई आपराधिक मामले दर्ज हुए थे। लेकिन इस साल की तुलना में अलग-अलग कानून के तहत अपराध के मामलों की संख्या 111 से घटकर सिर्फ पांच रह गई है।  लगभग 95% की कमी देखी गई। पिछले साल 25-31 मार्च तक वाहन चोरी के 85 मामले सामने आए थे, लेकिन इस अवधि के दौरान केवल चार मामले दर्ज किए गए हैं।

Web Title: due to lockdown 57% Criminal cases drop in Gurugram

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे