बेंगलुरु हवाई अड्डे से चकमा देकर भागे तस्कर को डीआरआई ने रेलवे स्टेशन पर दबोचा, बरामद की 16 किलोग्राम हेरोइन, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत है 112 करोड़ रुपये

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 5, 2022 08:28 PM2022-08-05T20:28:52+5:302022-08-05T20:38:24+5:30

डीआरआई ने बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पर एक तस्कर को हिरासत में लेते हुए उसके पास से 16 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 112 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

DRI caught the smuggler who ran away from Bangalore airport by flashing it at the railway station, 16 kg heroin recovered, the price in the international market is Rs 112 crore | बेंगलुरु हवाई अड्डे से चकमा देकर भागे तस्कर को डीआरआई ने रेलवे स्टेशन पर दबोचा, बरामद की 16 किलोग्राम हेरोइन, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत है 112 करोड़ रुपये

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsबेंगलुरु रेलवे स्टेशन से डीआरआई की टीम ने एक हेरोइन तस्कर के करोड़ों की हेरोइन बरामद कीआरोपी इथियोपिया से हेरोइन लेकर बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पहुंचा था और वहां उसने कस्टम को चकमा दे दियाडीआरआई ने उसे बेंगलुरु रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया, जब दिल्ली की ट्रेन में सवार हो चुका था

बेंगलुरु: हवाई अड्डे पर कस्टम की आखों में धूल झोंककर फरार होने वाले हेरोइन तस्कर को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने बेंगलुरु रेलवे स्टेशन से उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वो बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में सवार हो चुका था। पकड़े गये आरोपी के पास से 16 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जिसका मूल्य अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 112 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

तस्कर को हिरासत में लेने और माल की बरामदगी के बाद डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी बेहद शातिर किस्म का है, वो ट्रेन से हेरोइन की तस्करी के लिए बेहद सामान्य ट्रॉली बैग का इस्तेमाल कर रहा था ताकि उसकी गतिविधियों पर किसी को कोई शक न हो। डीआरआई ने कहा कि पकड़ी गई हेरोईन को वो इथियोपिया के अदीस अबाबा से लेकर बेंगलुरु हवाई अड्डे पर पहुंचा और वहां पर वो कस्टम को चमका देते हुए हवाई अड्डे से बाहर निकलने में सफल रहा।

लेकिन मुखबिर की सटीक जानकारी के आधार पर डीआरआई के अधिकारियों ने उसे बेंगलुरु सेंट्रल रेलवे स्टेशन से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में धर दबोचा। समाचार वेबसाइट द न्यूज मिनट के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी कर्नाटक-केरल सीमा के आसपास का रहने वाला है। उसने हेरोइन को छुपाने के लिए दवा के दो पाउच बनाये थे. जिनमें उसने 8-8 किलो हेरोइन भर रखी थी और उसे सूटकेस में इस तरह से छुपाया था कि वो आसानी से पकड़ में न आ सकें।

डीआरआई का कहना है कि आरोपी इथियोपिया से भारत नशीली दवाओं की तस्करी करता था और पकड़ी गई हेरोइन को लेकर यह दिल्ली के तस्करों के पास जा रहा था, जहां इस नशीले पदार्थ को बेचा जाना था। डीआरआई ने मादक पदार्थों की जब्ती के संबंध में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि साल 2021-22 में डीआरआई ने कुल 3,463 किलोग्राम हेरोइन, 208 किलोग्राम स्यूडोएफ़ेड्रिन और 321 किलोग्राम कोकीन जब्त की है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय अवैध बाजार में लगभग 19,800 करोड़ रुपये है।

बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पूर्व ही बेंगलुरु सेंट्रल क्राइम ब्रांच की एंटी-नारकोटिक्स विंग ने मराठल्ली और व्हाइटफील्ड में छापा मारकर 2 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ जब्त किया था और इस संबंध में दिल्ली और बिहार से कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। एंटी-नारकोटिक्स विंग ने आरोपियों के पास से कोकीन, हशीश, चरस और गांजा समेत अन्य मादक पदार्थों की बरामद की थी।

Web Title: DRI caught the smuggler who ran away from Bangalore airport by flashing it at the railway station, 16 kg heroin recovered, the price in the international market is Rs 112 crore

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे