डिंडोरी हत्याः खेती की जमीन को लेकर झगड़ा?, 7 रिश्तेदारों ने 65 वर्षीय धरम सिंह मरावी, बेटों शिवराज मरावी और रघुराज को कुल्हाड़ी से काट डाला, अस्पताल में तीसरा बेटा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 1, 2024 02:32 PM2024-11-01T14:32:10+5:302024-11-01T14:32:47+5:30

Dindori murder: धरम सिंह मरावी और उनके बेटों शिवराज मरावी (40) और रघुराज (28) की हत्या कर दी गई। इस हमले में मरावी का तीसरा बेटा रामराज भी घायल हो गया जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Dindori murder Feud over farming land 7 relatives behead 65-year-old Dharam Singh Maravi, sons Shivraj Maravi and Raghuraj with an axe, third son in hospital | डिंडोरी हत्याः खेती की जमीन को लेकर झगड़ा?, 7 रिश्तेदारों ने 65 वर्षीय धरम सिंह मरावी, बेटों शिवराज मरावी और रघुराज को कुल्हाड़ी से काट डाला, अस्पताल में तीसरा बेटा

सांकेतिक फोटो

Highlights आरोपी और पीड़ित एक संयुक्त परिवार के सदस्य थे।खेती की जमीन को लेकर झगड़ा था। हत्याओं में कम से कम सात लोगों के शामिल होने का संदेह है।

Dindori murder:  मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल जिले डिंडोरी में जमीन विवाद को लेकर 65 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके दो बेटों की कुछ रिश्तेदारों ने मिलकर कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और उसके तीसरे बेटे को घायल कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। गरदासरी पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक दुर्गा नागपुरे ने बताया कि लालपुर में बृहस्पतिवार रात धरम सिंह मरावी और उनके बेटों शिवराज मरावी (40) और रघुराज (28) की हत्या कर दी गई। इस हमले में मरावी का तीसरा बेटा रामराज भी घायल हो गया जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि आरोपी और पीड़ित एक संयुक्त परिवार के सदस्य थे और उनके बीच खेती की जमीन को लेकर झगड़ा था। नागपुरे ने बताया कि खेतों में फसल की कटाई को लेकर मतभेद के कारण जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर लालपुर में ये घटना हुई। डिंडोरी के पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह नेबताया कि चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें हत्याओं में कम से कम सात लोगों के शामिल होने का संदेह है।

Web Title: Dindori murder Feud over farming land 7 relatives behead 65-year-old Dharam Singh Maravi, sons Shivraj Maravi and Raghuraj with an axe, third son in hospital

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे