Dhubri: अपने घर के पास टहल रहे थे? मासूम, एसयूवी ने 4 को कुचला, मौके पर 3 की मौत और चौथे ने अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 11, 2024 09:00 PM2024-10-11T21:00:44+5:302024-10-11T21:01:45+5:30
Dhubri: बच्चे सुबह-सुबह गोलकगंज में राष्ट्रीय राजमार्ग 17 से सटे अपने घर के पास टहल रहे थे, उस दौरान एसयूवी ने उन्हें टक्कर मार दी।
Highlightsतेज गति से एसयूवी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।एक अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।मरियम खातून, जौई रहमान, अबू रैहान और मेहेदी हुसैन के रूप में की गई है।
Dhubri:असम के धुबरी जिले में शुक्रवार को तेज रफ्तार स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) की चपेट में आ जाने से चार बच्चों की मौत हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। धुबरी के पुलिस अधीक्षक नवीन सिंह ने बताया कि जब बच्चे सुबह-सुबह गोलकगंज में राष्ट्रीय राजमार्ग 17 से सटे अपने घर के पास टहल रहे थे, उस दौरान एसयूवी ने उन्हें टक्कर मार दी।
उन्होंने कहा, "हमने तेज गति से एसयूवी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।" सिंह ने बताया कि तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। पीड़ितों की पहचान मरियम खातून, जौई रहमान, अबू रैहान और मेहेदी हुसैन के रूप में की गई है।