UP Encounter: देवरिया में यूपी पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, निहाल हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 7, 2024 12:48 PM2024-12-07T12:48:12+5:302024-12-07T12:50:54+5:30

UP Encounter: देवरिया में हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Deoria Uttar Pradesh Accused wanted in murder case arrested after encounter | UP Encounter: देवरिया में यूपी पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, निहाल हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

UP Encounter: देवरिया में यूपी पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, निहाल हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

UP Encounter: देवरिया जिले की पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित एक आरोपी को शनिवार तड़के मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान आरोपी दीपक मिश्रा के पैर में गोली लगी है और उसे महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक सात नवंबर देवरिया के मुसाफ कॉलोनी निवासी निहाल सिंह की जद्दू परसिया गांव के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सिंह मां की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इस मामले में पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

शनिवार को पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर सुरौली के विशुनपुर मोड़ के पास मिश्रा को रोका जिसके बाद उसने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में मिश्रा पैर में गोली लगने से घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि मिश्रा के पास से एक बंदूक बरामद की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दीपक मिश्रा इस मामले में अंतिम संदिग्ध है। उन्होंने कहा, ‘‘आरोपी का उपचार किया जा रहा है और कानूनी कार्यवाही जारी है।’’

Web Title: Deoria Uttar Pradesh Accused wanted in murder case arrested after encounter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे