दिल्ली में पाकिस्तान का झंडा फहरा देंगे, बिहार के गोपालगंज से पोस्ट किया वीडियो, पुलिस ने किया अरेस्ट
By एस पी सिन्हा | Published: September 6, 2021 09:48 PM2021-09-06T21:48:26+5:302021-09-06T21:49:39+5:30
बिहार के गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के कोयलादेवा गांव का युवक है. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप लगा है.
पटनाः बिहार के गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के कोयलादेवा गांव से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसपर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप लगा है.
पुलिस ने गिरफ्तार किये गये युवक के पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया है, जिससे आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किया गया था. फुलवरिया थाना के थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि कोयलादेवा गांव निवासी ताज मोहम्मद के पुत्र 23 वर्षीय सलीम कुरैशी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया था.
वायरल वीडियो में टोपी पहने एक व्यक्ति दोनों हाथों में रायफल लिए यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि सुबह तक दिल्ली में पाकिस्तान का झंडा फहरा देंगे. इस वीडियो में कई लोगों की आवाजें सुनाई पड़ रही हैं, जिसमें पाकिस्तान के तमाम सियासती, मजहबी व जमाते यह कह रहे हैं कि सियासत की दफा आवाज नहीं जिहाद है. लाहौर से कराची तक बच्चा-बच्चा जिहाद के लिए तैयार है.
इस वीडियो में मोदी सरकार को बंदूक दिखाकर चुनौती देते हुए आपत्तिजनक बातें सुनाई दे रही हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपित युवक के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 124 ए, 153 ए, 153 बी तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपित युवक से पूछताछ करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ईलाके की स्थिति पर नजर बनाये हुए है.