यौन उत्पीड़न के आरोप में घिरे DU के प्रोफेसर की बढ़ सकती है मुश्किलें, अगले सप्ताह में होगा फैसला

By भाषा | Published: October 26, 2018 01:23 AM2018-10-26T01:23:14+5:302018-10-26T01:23:14+5:30

भारती कॉलेज के प्रचार्य मुक्ति सान्याल ने बताया, ‘‘एक तय प्रक्रिया है जिसका पालन करना होता है और हम काम कर रहे हैं।

Delhi University professor allegations of sexual harassment decide next week | यौन उत्पीड़न के आरोप में घिरे DU के प्रोफेसर की बढ़ सकती है मुश्किलें, अगले सप्ताह में होगा फैसला

यौन उत्पीड़न के आरोप में घिरे DU के प्रोफेसर की बढ़ सकती है मुश्किलें, अगले सप्ताह में होगा फैसला

दिल्ली विश्वविद्यालय के भारती कॉलेज का प्रशासन यौन शोषण के आरोपी प्रोफेसर के भाग्य का फैसला अगले सप्ताह कर सकता है। आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) की रिपोर्ट में प्रोफेसर को यौन शोषण का दोषी बताया गया है।

आईसीसी की सिफारिशों के आधार पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई करने में हो रही कथित देरी के खिलाफ बुधवार को करीब 150 छात्रों ने कॉलेज परिसर में प्रदर्शन किया था।

भारती कॉलेज के प्रचार्य मुक्ति सान्याल ने बताया, ‘‘एक तय प्रक्रिया है जिसका पालन करना होता है और हम काम कर रहे हैं। रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी गई है और कॉलेज को मामले की पूरी जानकारी है। हम सुनिश्चित करें कि मामले में सबकुछ सही हो।’’ 

फरवरी, 2018 में एक छात्रा ने शिकायत की थी कि प्रोफेसर ने उसपर अश्लील टिप्पणी की है। उसने एक वीडियो भी दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंपा था जिसमें वह प्रोफेसर से इस बात को लेकर बहस कर रही है। शिकायत के बाद प्रोफेसर को अवकाश पर भेज दिया गया।
 

Web Title: Delhi University professor allegations of sexual harassment decide next week

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे