दिल्ली पुलिस ने टेंपो ड्राइवर को बेरहमी से पीटा, 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, सीएम केजरीवाल ने कहा- पूरी घटना की निष्पक्ष हो जांच

By रामदीप मिश्रा | Published: June 17, 2019 11:17 AM2019-06-17T11:17:14+5:302019-06-17T11:17:14+5:30

घटना उत्तर-पश्चिम दिल्ली के मुखर्जी नगर की है, जिसे एक युवक ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। पुलिस का दावा है कि इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालांकि चालक का कहना है कि पहले उस पर पुलिस ने हमला किया, जिसके बाद उसने अपना बचाव करने के लिए तलवार निकाली।

Delhi: Street Fight Between Delhi Cops And Driver Who Pulled Out Sword, three police man suspended | दिल्ली पुलिस ने टेंपो ड्राइवर को बेरहमी से पीटा, 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, सीएम केजरीवाल ने कहा- पूरी घटना की निष्पक्ष हो जांच

Photo: Twitter

दिल्ली पुलिस की एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने सभी को चौंका दिया है। दरअसल, पुलिस की गाड़ी और टैंपू की के बीच टक्कर हो जाने के बाद पुलिसकर्मियों ने टैंपू ड्राइवर और उसके बेटे को सड़क पर गिराकर लात-घूंसों-डंडों से जमकर पीटा। इस घटना के बाद तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि यह घटना उत्तर-पश्चिम दिल्ली के मुखर्जी नगर की है, जिसे एक युवक ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। पुलिस का दावा है कि इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालांकि चालक का कहना है कि पहले उस पर पुलिस ने हमला किया, जिसके बाद उसने अपना बचाव करने के लिए तलवार निकाली।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुलिसकर्मियों की पहचान सहायक उपनिरीक्षक संजय मलिक और देवेंद्र व कांस्टेबल पुष्पेंद्र के रूप में हुई है। तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।



आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने चालक और उसके बेटे को टेंपू से खींच लिया और उनकी पिटाई की। वीडियो में पुलिसकर्मियों को ड्राइवर के बेटे को घसीटते हुए देखा जा सकता है, जबकि उनमें से एक ने उसे लाठी व लातों से मारा। 

पुलिस का कहना है कि दोनों वाहनों की दुर्घटना के टेंपो चालक द्वारा एक पुलिस अधिकारी के सिर पर तलवार से हमला किया गया।  इस दौरान हादसे के बाद टेंपो ड्राइवर ने खतरनाक तरीके से उसे चलाया, जिसके बाद एक पुलिसकर्मी को चोटें आईं। 

इस पूरे मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दिल्ली पुलिस पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुखर्जी नगर में दिल्ली पुलिस की बर्बरता बहुत निंदनीय और अनुचित है। मैं पूरी घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करता हूं। नागरिकों की सुरक्षा करने वालों को अनियंत्रित हिंसक गुंडों में बदलने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।'





ट्विटर पर एक यूजर ने इस वीडियो को ट्वीट किया है। वीडियो में आप साफ साफ पूरी घटना देख सकते हैं। 

Web Title: Delhi: Street Fight Between Delhi Cops And Driver Who Pulled Out Sword, three police man suspended

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे