दिल्लीः थाना प्रभारी एटीएम चोर को पकड़ने के लिए नाले में कूदा, एसएचओ के घुटने में चोट लगी, जानें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 4, 2023 05:07 PM2023-02-04T17:07:26+5:302023-02-04T17:08:09+5:30

पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान बुराड़ी निवासी 25 वर्षीय अर्जुन उर्फ पंडित के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि शनिवार तड़के अर्जुन उत्तरी दिल्ली के प्रधान एनक्लेव में एक एटीएम मशीन को तोड़ने की कोशिश कर रहा था।

Delhi SHO jumps drain catch ATM thief 25 years arjun, SHO gets knee injury police | दिल्लीः थाना प्रभारी एटीएम चोर को पकड़ने के लिए नाले में कूदा, एसएचओ के घुटने में चोट लगी, जानें

आरोपी ने सबसे पहले सीसीटीवी को टेप से ढक दिया और फिर उसे उतार दिया।

Highlightsआरोपी ने सबसे पहले सीसीटीवी को टेप से ढक दिया और फिर उसे उतार दिया।कुछ ही सेकंड में दिल्ली पुलिस के पीसीआर कमान कक्ष को इसकी सूचना दी गई। एसएचओ राजेंद्र प्रसाद को सतर्क किया।

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी के बुराड़ी इलाके में एक थाना प्रभारी (एसएचओ) एक एटीएम मशीन कथित तौर पर तोड़ने की कोशिश करने वाले व्यक्ति को पकड़ने के लिए शनिवार को एक नाले में कूद गया। पुलिस ने बताया कि चोर को पकड़ने की कोशिश में बुराड़ी पुलिस थाने के एसएचओ के घुटने में चोट लग गई।

पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान बुराड़ी निवासी 25 वर्षीय अर्जुन उर्फ पंडित के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि शनिवार तड़के अर्जुन उत्तरी दिल्ली के प्रधान एनक्लेव में एक एटीएम मशीन को तोड़ने की कोशिश कर रहा था। आरोपी ने सबसे पहले सीसीटीवी को टेप से ढक दिया और फिर उसे उतार दिया।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि नवी मुंबई में तैनात एक ई-निगरानी टीम को देर रात लगभग दो बजे एटीएम से छेड़छाड़ की सूचना मिली और कुछ ही सेकंड में दिल्ली पुलिस के पीसीआर कमान कक्ष को इसकी सूचना दी गई। उन्होंने बताया कि कमान कक्ष ने उत्तरी जिले के रात्रि जांच अधिकारी को इस संबंध में जानकारी दी जिन्होंने बाद में एसएचओ राजेंद्र प्रसाद को सतर्क किया।

उन्होंने बताया कि रात्रि गश्त पर निकले एसएचओ तुरंत मौके पर पहुंचे। प्रसाद ने कहा, ‘‘जब मुझे एटीएम से छेड़छाड़ के बारे में जानकारी मिली तो पर मैं रात्रि गश्त पर था। मैं प्रधान एन्क्लेव में था और एक व्यक्ति को हेलमेट पहने हुए मेरी कार की ओर दौड़ते देखा। उसके हाथ में एक पैकेट भी था।’’

उन्होंने बताया कि इसके बाद उसे रुकने के लिए कहा गया लेकिन वह बचने के लिए एक नाले में कूद गया। पुलिस ने बताया कि प्रसाद ने उस व्यक्ति का पैर पकड़ लिया और अपने चालक की मदद से उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि पुलिस ने उसके पास से एक कैमरा बरामद किया।

उसने बताया कि सायरन बजने पर अर्जुन कैमरा लेकर एटीएम से भाग गया था। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि अर्जुन को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

Web Title: Delhi SHO jumps drain catch ATM thief 25 years arjun, SHO gets knee injury police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे