Delhi Rohini: दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से बीबीए की पढ़ाई कर रहे 2 छात्रों ने दी जान?, पीजी की चौथी मंजिल से कूदे
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 9, 2024 11:17 AM2024-12-09T11:17:15+5:302024-12-09T14:45:44+5:30
Delhi Rohini: सूचना मिली कि के एन काटजू इलाके में सोमवार सुबह दो छात्रों ने एक इमारत से छलांग लगा दी।
![Delhi Rohini 2 students studying BBA from Delhi Technological University DTU committed suicide jumped fourth floor of PG | Delhi Rohini: दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से बीबीए की पढ़ाई कर रहे 2 छात्रों ने दी जान?, पीजी की चौथी मंजिल से कूदे Delhi Rohini 2 students studying BBA from Delhi Technological University DTU committed suicide jumped fourth floor of PG | Delhi Rohini: दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से बीबीए की पढ़ाई कर रहे 2 छात्रों ने दी जान?, पीजी की चौथी मंजिल से कूदे](https://d3pc1xvrcw35tl.cloudfront.net/sm/images/420x315/dppolice_202310276784.jpg)
सांकेतिक फोटो
Delhi Rohini:दिल्ली के रोहिणी में सोमवार को दो छात्रों की अपने ‘पेइंग गेस्ट (पीजी)’ आवास की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने पहले कहा था कि छात्रों ने चौथी मंजिल से छलांग लगाई थी। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान राजस्थान के भरतपुर निवासी ईशान और दिल्ली के पालम कालोनी निवासी हर्ष के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि वे दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) और भगवान परशुराम प्रौद्योगिकी संस्थान (बीपीआईटी) से बीबीए की पढ़ाई कर रहे थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘केएनके मार्ग पुलिस थाने में रात 1 बजकर 10 मिनट पर एक पीसीआर कॉल आई जिसमें बताया गया कि दो लड़के एक इमारत की छत से गिर गए हैं। पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पहुंची। शुरुआती जांच में पता चला कि पीजी आवास की चौथी मंजिल पर एक कमरे में मौजूद दो छात्र खिड़की से गिर गए थे।’’ अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच जारी है।