दिल्ली: एयर होस्टेस बहू और पत्नी के गैर मर्द से संबंध के शक में बुजुर्ग ने उठाया दिल दहला देने वाला कदम

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: December 7, 2019 08:00 AM2019-12-07T08:00:17+5:302019-12-07T08:27:04+5:30

दिल्ली के रोहिणी में एक बुजुर्ग शक की आग में झुलस रहा था। उसे शक था कि उसकी पत्नी और बहू के गैर मर्द के साथ विवाहेत्तर संबंध हैं। शक की बिनाह पर उसने ऐसा कदम उठाया कि घर, घर न रहा।

Delhi: Retired Teacher arrested for murdering wife & daughter-in-law over suspicion of extramarital affair | दिल्ली: एयर होस्टेस बहू और पत्नी के गैर मर्द से संबंध के शक में बुजुर्ग ने उठाया दिल दहला देने वाला कदम

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsरोहिणी के एक 64 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक ने ही कथित तौर पर अपनी पत्नी और बहू की हत्या कर दी। बुजुर्ग की पत्नी दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की सेवानिवृत्त कर्मचारी थी। बुजुर्ग की बहू पेशे से एक एयर होस्टेस थी।

राजधानी दिल्ली के रोहिणी में शुक्रवार (6 दिसंबर) को एक महिला और और उसकी बहू की हत्या कर दी गई। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, एक 64 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक ने ही कथित तौर पर अपनी पत्नी और बहू की हत्या कर दी।

खबर के मुताबिक, बुजुर्ग की पत्नी दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की सेवानिवृत्त कर्मचारी थी। बुजुर्ग की बहू पेशे से एक एयर होस्टेस थी। कहा जा रहा है कि बुजुर्ग ने शक के चलते पत्नी और बहू की हत्या कर दी।

रिपोर्ट के मुताबिक, बुजुर्ग को शक था कि उसकी पत्नी और बहू के गैर मर्द के साथ विवाहेत्तर संबंध थे, शक की बिनाह पर उसने खौफनाक और वारदात को अंजाम दे दिया। कहा जा रहा है कि वारदात के दौरान बुजुर्ग के छोटे बेटे ने बीच-बचाव की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहा। वारदात में बेटा भी घायल हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है।


भारत में विवाहेत्तर संबंध अपराध नहीं है

बता दें कि विवाहेत्तर संबंधों को लेकर सितंबर 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया था। सुप्रीम कोर्ट ने एक शताब्दी से पुराना विवाहेत्तर संबंधों में सजा देने वाला कानून खत्म करने का फैसला सुनाया था।

भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 497 के तहत विवाहेत्तर मामलों में पुरुष के लिए 5 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान था। महिलाओं के लिए सजा का प्रावधान नहीं था। इस कानून की संवैधानिकता के खिलाफ याचिका दायर की गई थी। सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की पीठ ने फैसले में कहा था कि महिला और पुरुष के बीच में भेदभाव नहीं किया जा सकता है, दोनों को समान अधिकार मिलना चाहिए।

पति अपनी पत्नी का मालिक नहीं है। कानून महिला की यौन इच्छाओं का असम्मान करता है। यह पूरी तरह से निजता का मामला है। महिला को समाज की इच्छा के हिसाब से सोचने के लिए नहीं कहा जा सकता है। अडल्ट्री अपराध नहीं है। यह तलाक आधार हो सकता है। अगर इसकी वजह से कोई आत्महत्या करता है तो खुदकुशी के लिए उकसाने का मुकदमा चलेगा। 

Web Title: Delhi: Retired Teacher arrested for murdering wife & daughter-in-law over suspicion of extramarital affair

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे