JNU छात्र उमर खालिद पर हुई थी जानलेवा हमले की कोशिश, पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया 

By रामदीप मिश्रा | Published: August 20, 2018 09:33 AM2018-08-20T09:33:51+5:302018-08-20T12:02:50+5:30

JNU Student Umar Khalid Attack Updates in Hindi: 13 अगस्त को जेएनयू के छात्र उमर खारिद कंस्टिट्यूशन क्लब में आयोजित कार्यक्रम "फ्रीडम फ्रॉम फीयर" में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।

Delhi Police Special Cell has detained 2 people in connection with attack on JNU student Umar Khalid | JNU छात्र उमर खालिद पर हुई थी जानलेवा हमले की कोशिश, पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया 

JNU छात्र उमर खालिद पर हुई थी जानलेवा हमले की कोशिश, पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया 

नई दिल्ली, 20 अगस्त: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र उमर खालिद पर 13 अगस्त को जानलेवा हमले की कोशिश की गई थी। इस मामले में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दो लोगों ने हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने हमले का दावा करने वाले दोनो युवकों को हिरासत में लिया है।  


बता दें, 13 अगस्त को जेएनयू के छात्र उमर खारिद कंस्टिट्यूशन क्लब में आयोजित कार्यक्रम "फ्रीडम फ्रॉम फीयर" में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। उमर खालिद ने मीडिया को बताया था कि जब वो अपने कुछ साथियों के साथ क्लब के करीब चाय पी रहे थे तभी कुछ लोग आए और पीछे से उनपर हमला किया। हमले की दो युवकों ने जिम्मेदारी ली थी। 

हमले की जिम्मेदारी का दावा करते समय उन्होंने कहा था कि वे पंजाब के एक गांव में आत्मसमर्पण करेंगे। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा की एक टीम सिख क्रांतिकारी करतार सिंह सराभा के गांव गई थी। दरवेश शाहपुर और नवीन दलाल ने इसी गांव में आत्मसमर्पण की बात कही थी।

वहीं, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि दोनों ने वहां आत्मसमर्पण नहीं किया और पिछले दो दिनों में उन्हें हरियाणा के झज्जर जिला स्थित उनके पैतृक गांव में नहीं देखा गया है। दोनों युवकों ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर करके इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।  

इन युवकों ने अपना नाम नवीन दलाल और दरवेश शाहपुर बताया था। युवकों ने इस वीडियो में दावा किया था कि वो खुद ही पुलिस के हवाले कर देंगे। दोनों युवकों ने यह वीडियो 15 अगस्त को दोपहर में शेयर किया था। वीडियो में दोनों ने उमर खालिद पर हमले को "स्वतंत्रता दिवस का तोहफा" बताया था।

English summary :
JNU Student Umar Khalid Attack Updates in Hindi: Umar Khalid, a student of Jawaharlal Nehru University (JNU), faced fatal attack on August 13. In this case a video was viral, in which two people took responsibility for the attack, after which the Special Cell of Delhi Police has detained two people.


Web Title: Delhi Police Special Cell has detained 2 people in connection with attack on JNU student Umar Khalid

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे