दिल्ली पुलिस ने जब्त किया 160 किलो गांजा, रिपोर्ट किया 1 किलो बाकी ब्लैक में बेचा, 4 सस्पेंड

By अनुराग आनंद | Published: September 26, 2020 02:29 PM2020-09-26T14:29:52+5:302020-09-26T14:29:52+5:30

इस मामले में दिल्ली पुलिस के जवानों ने संदिग्ध ड्रग माफिया को गिरफ्तार करने के बाद रिश्वत लेकर छोड़ दिया।

Delhi Police seized 160 kg hemp, reported 1 kg left in black, 4 suspended | दिल्ली पुलिस ने जब्त किया 160 किलो गांजा, रिपोर्ट किया 1 किलो बाकी ब्लैक में बेचा, 4 सस्पेंड

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsजहांगीरपुरी थाने में तैनात दो एसआई समेत चार पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। डीसीपी (नॉर्थ-वेस्‍ट) विजयंत आर्य ने कहा कि मामले में एसीपी (ऑपरेशंस) जांच कर रहे हैं।सख्‍ती करने पर अनिल ने उन पुलिसवालों की पोल खोल दी जिन्‍होंने छापेमारी की थी।

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी थाने से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक राजधानी के जहांगीरपुरी थाने में तैनात पुलिसकर्मी ने कार्रवाई करते हुए 160 किलो गांजा बरामद किया। इसके बाद पुलिस वालों ने कानूनी तौर पर रिपोर्ट में महज एक किलो बरामद गांजा ही दिखाया।

इंडियन एक्सप्रेस रिपोर्ट की मानें तो शेष बचे 159 किलो गांजा को पुलिस वालों ने ब्लैक में बेच दिया है। इतना ही नहीं इस मामले में पुलिस वालों ने संदिग्ध ड्रग माफिया को भी गिरफ्तार करने के बाद रिश्वत लेकर छोड़ दिया। जब मामला सामने आया तो पुलिस के बड़े अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए जहांगीरपुरी थाने में तैनात दो एसआई समेत चार पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है। 

इस मामले में पुलिस अधिकारी ने ये कहा-

मीडिया के सामने पुलिस के बड़े अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि निलंबित किए गए चार पुलिसकर्मियों में दो सब-इंस्‍पेक्‍टर भी शामिल हैं। अब जांच इस बात की हो रही है कि असल में अनिल नाम के पेडलर से कितना गांजा बरामद किया गया था। 11 सितंबर को नॉर्थ-वेस्‍ट दिल्‍ली के एक घर में पुलिस रेड डालने गई थी, जहां का यह पूरा वाकया है।

दिल्ली के ये पुलिस अधिकारी करेंगे मामले की जांच- 

बता दें कि जब मामला खुला तो माफिया अनिल से पूछताछ की गई। सख्‍ती करने पर अनिल ने उन पुलिसवालों की पोल खोल दी जिन्‍होंने छापेमारी की थी। डीसीपी (नॉर्थ-वेस्‍ट) विजयंत आर्य ने कहा कि मामले में एसीपी (ऑपरेशंस) जांच कर रहे हैं। दोनों सब-इंस्‍पेक्‍टर्स और दो हेड कॉन्स्‍टेबल्‍स को सस्‍पेंड कर दिया गया है।

Web Title: Delhi Police seized 160 kg hemp, reported 1 kg left in black, 4 suspended

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे