संदिग्ध हालात में दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर का शव कार में मिला, दिल्ली हिंसा की जांच में भी थे शामिल

By पल्लवी कुमारी | Published: June 7, 2020 08:20 AM2020-06-07T08:20:05+5:302020-06-07T08:20:05+5:30

दिल्ली पुलिस ने बताया कि इंस्पेक्टर विशाल खानवलकर के कार को 6 जून की सुबह 11 बजे के आस-पास रामपुरा में एक दुकान के बाहर खड़ी देखी गई थी। विशाल खानवलकर के परिवार को सूचित कर दिया गया है और आगे जांच चल रही है।

Delhi Police Inspector found dead in car under mysterious circumstances | संदिग्ध हालात में दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर का शव कार में मिला, दिल्ली हिंसा की जांच में भी थे शामिल

Vishal Khanwalkar Delhi cop found dead in car (File Photo)

Highlightsपुलिस ने बताया कि 45 वर्षीय इंसपेक्टर विशाल खानवलकर 1998 बैच के अधिकारी थे।इंसपेक्टर विशाल खानवलकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में तैनात थे।

नई दिल्ली:  दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर का शव संदिग्ध हालात में शनिवार (6 जून) की शाम कार में मिला। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शनिवार को दिल्ली के केशव पुरम में अपनी कार में रहस्यमय परिस्थितियों में इंस्पेक्टर मृत मिले। पुलिस ने बताया कि 45 वर्षीय इंसपेक्टर विशाल खानवलकर 1998 बैच के अधिकारी थे। वह दिल्ली पुलिस की विशेष इकाई में कार्यरत थे। 

इंस्पेक्टर विशाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में तैनात थे। इंस्पेक्टर विशाल लोधी कॉलोनी स्पेशल सेल में तैनात थे। वह दिल्ली दंगों की जांच कर रही स्पेशल सेल की टीम का हिस्सा भी थे। 

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को 6 जून की शाम 4.20 बजे सूचना मिली थी कि केशव पुरम में रामपुरा मेन रोड पर एक कार में एक व्यक्ति अचेतावस्था में पड़ा है, जिसके बाद एक दल मौके पर पहुंचा। अधिकारी को पुलिसकर्मी बीजेआरएम अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार पूछताछ में पता चला कि कार शनिवार सुबह 11 बजे के आस-पास रामपुरा में एक दुकान के बाहर खड़ी की गई थी। पुलिस ने बताया कि खानवलकर के परिवार को सूचित कर दिया गया है और आगे जांच चल रही है। 

पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) विजयंत आर्य ने कहा, कॉल रिसीव करने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और कार में उस आदमी को बेहोश पाया गया। आर्य ने कहा, पीड़ित को फौरन एंबुलेंस में बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को सूचना जिस नंबर से आई थी वह हरियाणा का रजिस्टर्ड नंबर था। 

उत्तरी दिल्ली में नाले से मिला व्यक्ति का शव

पांच जून को उत्तरी दिल्ली के मुखर्जीनगर क्षेत्र में एक नाले से एक क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ था। पुलिस ने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति के नाले में तैरते शव के संबंध में दोपहर 11 बजकर 30 मिनट पर जानकारी मिली थी। पुलिस ने बताया कि संबंधित स्थल पर पहुंचने पर शव मिला लेकिन उसे पहचान पाना संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल में भेजा गया। पीड़ित 37-38 साल का है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान करने के लिए प्रयास जारी है। 

Web Title: Delhi Police Inspector found dead in car under mysterious circumstances

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे