फाइव स्टार हाेटल पिटाई मामला: कारोबारी से मारपीट, आठ आरोपी अरेस्ट, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 20, 2023 08:28 PM2023-03-20T20:28:36+5:302023-03-20T20:29:18+5:30

Five Star Hotel beating case: पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला दर्ज किया गया है। 

delhi police Five Star Hotel beating case Businessman assaulted eight accused arrested in 14 days judicial custody | फाइव स्टार हाेटल पिटाई मामला: कारोबारी से मारपीट, आठ आरोपी अरेस्ट, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

पीड़ित ने कनॉट प्लेस थाने में क्लब के कर्मचारियों और बाउंसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

Highlights पुलिस ने पीड़ित को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया था। मामले का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।पीड़ित ने कनॉट प्लेस थाने में क्लब के कर्मचारियों और बाउंसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

नई दिल्लीः  न्यू दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कनॉट प्लेस स्थित एक पांच सितारा होटल में कारोबारी से मारपीट की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी है। कारोबारी से मारपीट मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

कारोबारी से मारपीट मामले में दर्ज केस में गिरफ्तार 8 लोगों को पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि पुलिस ने इस मामले में होटल कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना 8 मार्च को कनॉट प्लेस थाना इलाके में स्थित शांग्री-ला होटल में हुई थी।

पश्चिम विहार का रहने वाला कारोबारी गगनदीप अपने दोस्तों और परिवार के साथ शांग्री-ला होटल के प्रिवी क्लब में पार्टी करने आए थे। शाम करीब 7:30 बजे गगनदीप की पत्नी क्लब में चली गईं। वहीं गगनदीप अपने दोस्तों के इंतजार के लिए बाहर खड़े हो गए। कुछ देर बाद वह क्लब के काउंटर पर पहुंचे और वहां मौजूद कर्मचारियों से अंदर जाने की बात कही।

इस पर कर्मचारियों ने उन्हें बिना पत्नी के साथ अंदर जाने से मना कर दिया। जबकि उन्होंने बताया था कि उनकी पत्नी अंदर है, वो अपने दोस्तों को लेने के चलते बाहर रुक गए थे। जिस पर ही कर्मचारियों के साथ बहस हो गई और बाद में बाउंसर्स ने उनकी पिटाई कर दी। घटना के बाद पीड़ित ने कनॉट प्लेस थाने में क्लब के कर्मचारियों और बाउंसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

वहीं, पुलिस ने पीड़ित को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया था। पीड़ित के चेहरे पर मारपीट के कई निशान भी मौजूद हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया था। ऐसा बताया जा रहा है कि इस मामले का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

Web Title: delhi police Five Star Hotel beating case Businessman assaulted eight accused arrested in 14 days judicial custody

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे