Delhi Police Assistant Sub Inspector shot: 1994 में पुलिस में भर्ती, सिविल लाइन पुलिस थाने में तैनात विजय ने खुद को उड़ाया, ‘सुसाइड नोट’ बरामद नहीं
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 6, 2024 04:52 PM2024-08-06T16:52:13+5:302024-08-06T16:52:55+5:30
Delhi Police Assistant Sub Inspector shot: भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194 (जांच) के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Delhi Police Assistant Sub Inspector shot:दिल्ली पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक की उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइन पुलिस थाने में अपनी सरकारी बंदूक से कथित तौर पर खुद को गोली मारने से मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के पास से कोई ‘सुसाइड नोट’ बरामद नहीं हुआ है। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस थाने में तैनात विजय ने सोमवार देर रात खुद को गोली मार ली। उन्होंने आगे बताया कि विजय हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था और 1994 में पुलिस में भर्ती हुआ था।
उसके परिवार को सूचित कर दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि अपराध और फॉरेंसिक टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी कुछ घरेलू समस्याएं थीं। उन्होंने बताया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194 (जांच) के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
झारखंड में करंट की चपेट में आने से पिता और पुत्र की मौत
झारखंड के पलामू जिले में मंगलवार को सुबह 55 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके बेटे की बिजली के तार के संपर्क में आकर करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। लेस्लीगंज उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मनोज कुमार झा ने बताया कि यह घटना पांकी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुरलौंग गांव में उस समय घटी जब नागेंद्र चंद्रवंशी और उनके 30 वर्षीय पुत्र पिंटू चंद्रवंशी अपने खेत में काम कर रहे थे। उसी दौरान वह दोनों वहां झूलते तार के संपर्क में आ गए।
एसडीपीओ ने बताया, ‘‘गंभीर रूप से घायल पिता और पुत्र को परिवार के सदस्य और स्थानीय लोग पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये। वहां से उन्हें मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया, जहां उनकी मौत हो गई।’’ मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत के बावजूद बिजली विभाग ने झूलते तार को हटाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया।