फेसबुक पर लड़की बनकर भेजता था फ्रेंड रिक्वेस्ट, फिर ब्लैकमेल कर लाखों रुपये ऐंठे, गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

By विनीत कुमार | Published: October 17, 2021 09:35 AM2021-10-17T09:35:28+5:302021-10-17T09:41:01+5:30

राजस्थान के भरतपुर से दिल्ली पुलिस के साइबर सेल ने ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो फेसबुक पर लड़की बनकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था और फिर उनकी अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लाखों रुपये ऐंठ लेता था।

Delhi Police arrest Rajasthan gand sending friend requests as women and blackmailed lakhs | फेसबुक पर लड़की बनकर भेजता था फ्रेंड रिक्वेस्ट, फिर ब्लैकमेल कर लाखों रुपये ऐंठे, गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

फेसबुक के जरिए ठगी (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली पुलिस के साइबर सेल ने राजस्थान से चलने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है।गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार हो गया है जबकि उसके तीन साथी फरार बताए जा रहे हैं।फेसबुक पर शिकार खोजता था ये गिरोह और फिर लड़की की प्रोफाइल बनाकर उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जाता था।

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के साइबर सेल ने राजस्थान से चलने वाले एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो लोगों को ब्लैकमेल कर लाखों रुपये की ठगी कर रहा था। पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है जबकि तीन संदिग्ध फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

पुलिस ने कहा है कि उन्हें इस मामले में नौ शिकायतें मिली हैं। साइबर सेल के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ​​ने कहा कि शिकायतकर्ताओं में से एक को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली थी और बाद में भेजने वाले ने उसका व्हाट्सएप नंबर मांगा था।

इसके बाद, शिकायतकर्ता को उसी का अश्लील वीडियो मिला जिसमें उसका चेहरा मॉर्फ्ड किया गया था। वीडियो भेजने वाले ने पैसे की मांग की ओर इसे नहीं देने पर वीडियो को इंटरनेट पर डालने की धमकी देने लगा। इस पर डरकर शिकायतकर्ता ने आरोपी को 1,96,000 रुपये का भुगतान भी कर दिया।

पुलिस ने कहा कि मोबाइल फोन नंबर असम में जारी किए गए थे और राजस्थान के भरतपुर जिले से इसका इस्तेमाल हो रहा था। आगे की जांच में पुलिस को भरतपुर से चल रहे ऐसे ब्लैकमेल कर पैसे मांगने के मॉड्यूल के बार पता चला।

पुलिस ने शिकायतकर्ता द्वारा जमा किए गए बैंक खातों के माध्यम से आरोपियों का पता लगाया। पुलिस ने इस संबंध में 23 वर्षीय हकमुद्दीन को गिरफ्तार किया है। वहीं, इस अपराध में कथित रूप से शामिल उसके तीन सहयोगी अभी फरार हैं।

कैसे लोगों को जाल में फंसाता था ये गिरोह

राजस्थान के भरतपुर का ये गिरोह लोगों को कैसे फंसाता था, इस बारे में भी पुलिस ने जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक गिरोह के सदस्य महिलाओं के फर्जी प्रोफाइल बनाते थे और पुरुषों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते थे। 

एक बार फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार हो जाने के बाद वे उनके साथ चैट करना शुरू कर देते थे उन्हें वीडियो कॉल पर अश्लील हरकतें करने का लालच देते थे। वे इन वीडियो चैट को रिकॉर्ड करते थे और बाद में शख्स को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठ लेते थे।

बहरहाल, पुलिस ने लोगों से अनजान प्रोफाइल से फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं करने और ऐसे जाल से सावधान रहने की अपील की है। पुलिस ने साथ ही कहा कि अगर उन्हें निशाना बनाया जाता है, तो उन्हें तुरंत पुलिस को सूचित करना चाहिए।

Web Title: Delhi Police arrest Rajasthan gand sending friend requests as women and blackmailed lakhs

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे