दिल्ली: लकवाग्रस्त पिता ने बिस्तर पर किया पेशाब तो 20 साल के बेटे ने घोंट दिया गला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By विनीत कुमार | Published: February 7, 2023 08:58 AM2023-02-07T08:58:18+5:302023-02-07T09:02:32+5:30

दिल्ली में एक बेटे द्वारा अपने ही लकवाग्रस्त पिता की हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पिता ने बिस्तर पर पेशाब कर दिया था, इसके बाद बेटे ने उनकी हत्या कर दी।

Delhi: Paralysed father urinated on the bed, so 20-year old son strangled him | दिल्ली: लकवाग्रस्त पिता ने बिस्तर पर किया पेशाब तो 20 साल के बेटे ने घोंट दिया गला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेटे ने की पिता की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। 20 साल के एक बेटे ने अपने लकवाग्रस्त पिता को इसलिए गला घोंट कर मार दिया क्योंकि उन्होंने उसके बिस्तर पर पेशाब कर दिया था। यह मामला मध्य दिल्ली के आनंद पर्वत का है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

मृतक शख्स की पहचान 45 वर्षीय जितेंद्र शर्मा के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि उनका आरोपी पुत्र सुमित फिलहाल बेरोजगार है। यह घटना 3 फरवरी को हुई थी। पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने बताया कि उन्हें रात 9 बजे जितेंद्र शर्मा की पत्नी की ओर से एक पीसीआर कॉल मिली जिसमें उन्होंने पति की हत्या की जानकारी दी। आनंद पर्वत थाने की एक टीम मौके पर पहुंची और उन्हें बिस्तर पर पड़ा पाया।

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार चौहान ने कहा, 'शुरुआत में यह प्राकृतिक मौत का केस लग रहा था क्योंकि पीड़ित लकवाग्रस्त था और शराब के नशे का भी आदि था। हालांकि, जब पत्नी ने बताया कि उसे अपने बेटे पर पिता की हत्या का शक है तो हमने जांच शुरू की।'

पोस्टमार्टम में हत्या की हुई पुष्टि

पुलिस के अनुसार शर्मा के शव को डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया और 4 फरवरी को पोस्टमॉर्टम करने के बाद डॉक्टरों ने पुलिस को सूचित किया कि मौत प्राकृतिक नहीं बल्कि हत्या प्रतीत हो रही है। इसके बाद आनंद पर्वत पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया। 

जांच के दौरान पुलिस टीम ने कई सीसीटीवी कैमरे चेक किए। पड़ोसी का बयान भी लिया गया। एक पड़ोसी ने बताया कि घटना के दिन वह शाम 6.30 बजे तक मृतक और उसके बेटे के साथ शराब पी रहा था। इसके बाद वह चला गया। गवाह से पूछताछ और तमाम विरोधाभासी बयानों के बाद आखिरकार सुमित ने अपना अपराध कबूल कर लिया।

सुमित ने सुनाई वारदात की पूरी कहानी

पूछताछ के दौरान,सुमित ने पुलिस को बताया कि वह और उसके पिता तब से साथ रह रहे हैं जब उसकी मां ने उन्हें बहुत पहले छोड़ दिया था। सुमित ने पुलिस को बताया कि उनके पिता को लकवा मार गया था और उसे अकेले ही उनकी देखभाल करनी पड़ती थी। 

पुलिस ने बताया, 'घटना वाले दिन उसने और उसके पिता ने सुबह से 11 क्वार्टर शराब पी रखी थी। शाम को उसके पिता ने बिस्तर पर पेशाब किया, इससे तंग आकर सुमित ने गला दबा कर उसकी हत्या कर दी।' 

एक अधिकारी ने कहा कि सुमित ने बाद में अपनी मां को अपने पिता की मौत की जानकारी दी। पुलिस ने कहा, 'जब हम मौके पर पहुंचे और उसे देखा, तो आरोपी ने यह दावा करके हमें गुमराह करने की कोशिश की कि उसकी हत्या किसी और ने की है।'

Web Title: Delhi: Paralysed father urinated on the bed, so 20-year old son strangled him

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे