दिल्ली में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, अस्पताल में इलाज के बहाने आए हमलावर

By अंजली चौहान | Published: October 3, 2024 09:52 AM2024-10-03T09:52:07+5:302024-10-03T09:55:08+5:30

Delhi Crime:कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र के जैतपुर स्थित नीमा हॉस्पिटल के अंदर जावेद अख्तर नाम के डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Delhi Nima Hospital Doctor shot dead in jaitpur 2 attackers came to the hospital on the pretext of treatment | दिल्ली में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, अस्पताल में इलाज के बहाने आए हमलावर

दिल्ली में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, अस्पताल में इलाज के बहाने आए हमलावर

Delhi Crime: पश्चिम बंगाल के कोलकाता के सरकारी अस्पताल में एक डॉक्टर की निर्मम हत्या और बलात्कार ने पूरे देश में डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह महज एक अपराध नहीं है बल्कि लोगों का इलाज करने वाले भगवान माने जाने वाले डॉक्टरों के खिलाफ बढ़ते अपराध को दिखाता है जिसके लिए न सिर्फ डॉक्टरों बल्कि प्रशासन के बीच भी चिंता फैल गई है। कोलकाता का मामला जहां लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है वहीं, राजधानी दिल्ली में एक डॉक्टर की हत्या ने सनसनी मचा दी है।

दरअसल, दिल्ली के कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र के जैतपुर में नीमा अस्पताल में 3 अक्टूबर को एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। अस्पताल के कर्मचारियों के अनुसार, दो लोग घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचे और इलाज करवाने के बाद डॉक्टर से मिलने की मांग की।

डॉक्टर के केबिन में घुसते ही उन्होंने डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं और संदिग्धों की तलाश कर रहे हैं। फिलहाल मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है लेकिन पुलिस जांच में जुटी हुई है। 

वहीं, मरने वाले डॉक्टर की पहचान जावेद अख्तर के रूप में हुई है। जो जैतपुर इलाके में अस्पताल चलाता था। 

Web Title: Delhi Nima Hospital Doctor shot dead in jaitpur 2 attackers came to the hospital on the pretext of treatment

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे