बशीरन उर्फ मम्मी गिरफ्तारः 'लेडी डॉन' के आठ बच्चे और सभी बदमाश, क्राइम की दुनिया का एक अनोखा नाम

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 20, 2018 10:34 AM2018-08-20T10:34:38+5:302018-08-20T10:34:38+5:30

बशीरन के आठ बेटे हैं। बशीरन के पूरे परिवार पर 113 आपराधिक मामले दर्ज हैं। एक हत्या के सिलसिले में पुलिस को उसकी तलाश थी।

Delhi NCR Lady don bashiran arrested in Sangam Vihar, all you need to know | बशीरन उर्फ मम्मी गिरफ्तारः 'लेडी डॉन' के आठ बच्चे और सभी बदमाश, क्राइम की दुनिया का एक अनोखा नाम

बशीरन उर्फ मम्मी गिरफ्तारः 'लेडी डॉन' के आठ बच्चे और सभी बदमाश, क्राइम की दुनिया का एक अनोखा नाम

नई दिल्ली, 20 अगस्तःदिल्ली पुलिस ने 'लेडी डॉन' बशीरन को संगम विहार इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। वो पिछले आठ महीनों से फरार थी। बशीरन और उसके आठ बेटों पर 113 आपराधिक मामले दर्ज हैं।  बशीरन मूलत: गांव बसई अरेला, आगरा (यूपी) की रहने वाली है। दक्षिण जिला डीसीपी रोमिल बानिया ने बताया कि संगम विहार थानाध्यक्ष उपेंद्र सिंह को 17 अगस्त को सूचना मिली थी कि बशीरन परिजनों से मिलने आ रही है।

बशीरन और उसका परिवार कई अवैध कामों में संलिप्त है। बशीरन और उसके बेटों का ऐसा आतंक की कोई इनके खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत नहीं करता। बुजुर्ग बशीरन और उसके चार बेटे घोषित बदमाश हैं। इस परिवार ने एक सरकारी ट्यूबवेल पर भी अवैध कब्जा जमा रखा है और मनमाफिक पानी की सप्लाई से कमाई करता है।

बशीरन की गिरफ्तारी पिछले साल संगम विहार में एक हत्या के सिलमिले में हुई है। 2017 में संगम विहार के जंगल में एक शव मिला था जिसकी पहचान मिराज के रूप में हुई थी। इस मामले में पुलिस ने जनवरी 2018 में एक नाबालिग को पकड़ा था। उसने बताया कि बशीरन और चार अन्य लोगों के साथ मिलकर उसने हत्या की है। इसके बाद से पुलिस बशीरन की तलाश कर रही थी।

मिराज मुन्नी बेगम का सौतेला भाई था। वह मुन्नी बेगम की लड़की को परेशान करता था। हत्या के बाद मिराज के चेहरे को जला दिया था। कोर्ट ने इस मामले में 25 मई को बशीरन को भगोड़ा घोषित कर दिया था। मिराज की हत्या के बाद मम्मी अहमदाबाद, इलाहाबाद, मैनपुरी और फिरोजाबाद में छिपकर रही।

बशीरन और अपराध का पुराना नाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 80 के दशक में वो दिल्ली आई थी। आमदनी का कोई स्थायी जरिया ना होने की वजह से अवैध शराब बेचने लगी। उसके आठ बेटे हैं और सभी को उसने अपराध की दुनिया में धकेल दिया। इस परिवार पर शराब की तस्करी, हत्या, लूट, झपटमारी जैसे 113 केस दर्ज हैं। 

Web Title: Delhi NCR Lady don bashiran arrested in Sangam Vihar, all you need to know

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे