बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूस करने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला शख्स गिरफ्तार, ऐसे देता था फर्जीवाड़े को अंजाम

By विनीत कुमार | Published: September 21, 2021 03:01 PM2021-09-21T15:01:26+5:302021-09-21T15:04:27+5:30

ठगी के इन मामलों में 2020 में 33 निवेशकों द्वारा दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

Delhi Man arrested for cheating in name of producing Bollywood films | बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूस करने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला शख्स गिरफ्तार, ऐसे देता था फर्जीवाड़े को अंजाम

बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूस करने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला गिरफ्तार (फाइल फोटो)

Highlightsस्वैग प्रोडक्शन नाम की एक कंपनी चलाता था आरोपी, ट्रेलर दिखाकर करता था ठगीआर्मेनिया भागने की कोशिश में था शख्स, मुंबई में वीजा प्राप्त करने की तयारी में लगा था

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने बॉलीवुड फिल्म बनाने के लिए फर्जी स्कीम का ऑफर देते हुए 40 से ज्यादा लोगों की ठगी के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। इस आरोपी की पहचान उदित ओबेरॉय के तौर पर हुई है। 

शख्स स्वैग प्रोडक्शन नाम की एक कंपनी चलाता था और ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता था जहां वह निवेशकों को बुलाता और फिल्म के लिए पैसे पाने के लिए फिल्म के ट्रेलर दिखाता था। वहीं पुलिस के अनुसार, पिछले साल वह निवेश की गई राशि में से 2 करोड़ रुपये से अधिक के साथ फरार हो गया था।

इन मामलों में 2020 में 33 निवेशकों द्वारा दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि आरोपी ने ज्यादा रिटर्न का वादा किया था और कहा था कि वह फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों के साथ काम करता है।

आरोपों के अनुसार शुरुआत में कुछ निवेशकों को रिटर्न मिला लेकिन बाद में आरोपियों ने सभी को भुगतान करना बंद कर दिया। उन्होंने जब कंपनी से संपर्क किया तो पाया कि फिल्म के ट्रेलर नकली थे और आरोपी कोई फिल्म बना ही नहीं रहा था।

एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस (आर्थिक अपराध शाखा) आरके सिंह ने कहा, 'हमने पाया कि कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक के साथ एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी के रूप में पंजीकृत नहीं थी। उदित ने कंपनी के सभी परिचालन बंद कर दिए थे और उसका पता नहीं चल पा रहा था।'

जांच के दौरान पुलिस ने नोटिस भी भेजा और उदित को पकड़ने के लिए दिल्ली-एनसीआर में कई छापेमारी भी की है। पुलिस ने कहा कि उदित आर्मेनिया भागने की कोशिश कर रहा था और उसे मुंबई में उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह वीजा हासिल करने के लिए अपनी तैयारी में लगा था। शख्स ने अपना अपराध कबूल कर लिया है और 2019 में सरिता विहार के एक अन्य धोखाधड़ी मामले में भी वह शामिल रहा है।

Web Title: Delhi Man arrested for cheating in name of producing Bollywood films

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे