दिल्ली: 'स्पेशल 26' की तर्ज पर ठगों ने लगाई 48 लाख की चपत, आयकर अधिकारी बन कर घर में घुसे थे बदमाश

By नियति शर्मा | Published: April 15, 2019 04:34 PM2019-04-15T16:34:40+5:302019-04-15T16:34:40+5:30

दिल्ली के एक गैंग ने अपने आप को इनकम टैक्स अफसर बता कर घर में प्रवेश किया और 48 लाख की राशि ठगकर फरार हो गए।

delhi Gang gets inspired from Bollywood film special 26 and robs 48 lakh | दिल्ली: 'स्पेशल 26' की तर्ज पर ठगों ने लगाई 48 लाख की चपत, आयकर अधिकारी बन कर घर में घुसे थे बदमाश

स्पेशल-26 (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदिल्ली में एक गैंग ने घर में घुसकर उड़ाये 48 लाख रुपयेआयकर अधिकारी बन कर घर में घुसे थे 4 लोग, एक महिला भी शामिलपुलिस ने चार में से दो लोगों को अब तक गिरफ्तार कर लिया है

बॉलीवुड फिल्म 'स्पेशल 26' की तर्ज पर दिल्ली की एक गैंग ने ऐसी घटना को अंजाम दिया है जिसके बारे में सुनकर हर कोई हैरान है। इस गैंग ने दिल्ली के पश्चिम राजौरी गार्डन में स्थित एक घर पर आयकर विभाग के अधिकारी बनकर छापे मारे और करीब 48 लाख की राशि हड़प कर चलते बने।

पुलिस ने इस बार में जानकारी रविवार (14 अप्रैल) को दी। पुलिस ने बताया कि इस गैंग में एक महिला समेत कुल चार लोग शामिल थे। सभी ने अपने आप को इनकम टैक्स अफसर बता कर घर में प्रवेश किया था। पुलिस ने चार में से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इन दो लोगों की पहचान नितिन सूद (32) और प्रवीण कुमार(30) के रुप में हुई है। पुलिस ने इन दोनों से 22.45 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं।

पुलिस उपायुक्त मोनिका भारद्वाज ने बताया कि चारों ने घर में घुसने से पहले अपने पहचान पत्र दिखाए और कहा कि उन्हें इस घर में अवैध संपति होने की खबर मिली है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें घर की जांच के आदेश भी मिले है। इसके बाद उन्होंने घर की तलाशी में मिले 48 लाख को जब्त कर लिया।

ठगों ने जाते-जाते घरवालों से फॉर्म भरवाया और हस्ताक्षर भी करवाये। यही नहीं, ये चारो ठग घर के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी अपने साथ लेते गये। पुलिस ने बताया कि कॉलोनी की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक संदिग्ध कार की पहचान हुई जिसके बाद बदमाशों को पकड़ लिया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपी नितिन सूद ने अपना गुनाह कबूला और पुलिस को बताया कि इससे पहले भी वह चोरी और ठगी के दो मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस ने बताया कि सूद की दोस्त नेहा ने इस घर में पैसे होने की खबर दी थी, जिसके बाद सूद ने प्रवीण, सीमा और दीपक के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई थी।

Web Title: delhi Gang gets inspired from Bollywood film special 26 and robs 48 lakh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे