Ankita Bhandari Case: अंकिता मर्डर केस में आरोपियों का होगा नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट, खुलेंगे कई राज

By अंजली चौहान | Published: January 28, 2023 03:22 PM2023-01-28T15:22:50+5:302023-01-28T15:27:14+5:30

अंकिता निष्कासित विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के रिसॉर्ट में काम करती थी। रिसॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट के रूप में अंकिता काम करती थी।

Delhi Forensic Science Laboratory has been ordered Narco and polygraph tests will be conducted on the accused in the Ankita murder case | Ankita Bhandari Case: अंकिता मर्डर केस में आरोपियों का होगा नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट, खुलेंगे कई राज

फाइल फोटो

Highlightsकोर्ट ने अंकिता मर्डर केस के आरोपियों के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट करने का आदेश दिया है।दिल्ली की लैब में आरोपियों का टेस्ट किया जाएगा।19 वर्षीय अंकिता का 24 सितंबर को चिल्ला नदी से शव मिला था।

देहरादून: उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर अदालत ने बड़ा आदेश दिया है। अंकिता मर्डर के दोषियों के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट कराने का कोर्ट ने आदेश दिया है। दिल्ली स्थित फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में आरोपियों के टेस्ट की मंजूरी दी गई है। देहरादून के एआईजी का कहना है कि आरोपियों को टेस्ट के लिए उत्तराखंड की जेल से दिल्ली लाया जाएगा। जहां उनका पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट होगा। 

गौरतलब है कि दिल्ली स्थित फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में ये टेस्ट 1-3 फरवरी के बीच में होगा। इस दौरान आरोपियों से करीब 30 सवाल किए जाएंगे, जिससे हत्याकांड के संबंधित सवालों के जवाब मिल सके।

उत्तराखंड की रहने वाली 19 साल की अंकिता का शव पिछले साल चिल्ला नहर में मिला था। मामले की जांच में पुलकित आर्य समेत उसके दोस्तों का नाम सामने आया। पुलकित आर्य निष्कासित बीजेपी नेता विनोद आर्य का बेटा है। इस मामले का सामने आने के बाद राज्य में लोगों ने न्याय की मांग के लिए खूब विरोध प्रदर्शन किया था। लोगों के विरोध को देखते हुए बीजेपी ने विनोद आर्य को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। 

पुलकित आर्य के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट की मंजूरी

अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट की कोर्ट ने 12 जनवरी को ही मंजूरी दे दी थी। पुलकित से टेस्ट कराने की सहमति के बाद कोर्ट ने टेस्ट का आदेश दिया था। वहीं, अब इस आरोप में सभी अपराधियों के टेस्ट की कोर्ट ने मंजूरी दी है। 

अंकिता निष्कासित विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के रिसॉर्ट में काम करती थी। रिसॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट के रूप में अंकिता काम करती थी। जानकारी के अनुसार, एक रोज पुलकित और अंकिता के बीच कुछ कहासुनी हो गई थी। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पुलकित ने उन्हें नगर में धक्का दे दिया। इस दौरान पुलकित के दोस्त में भी वहां थे लेकिन गिरफ्तारी के डर से आरोपियों ने किसी को कुछ नहीं बताया।

लापता अंकिता की जब तलाश की गई तो पुलिस को 24 सितंबर 2022 को चिल्ला नहर से उसकी लाश मिली। मामले की जांच तेज हुई तो पूरा मामला सामने आया। पुलकित आर्य के अलावा इस केस में अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।

Web Title: Delhi Forensic Science Laboratory has been ordered Narco and polygraph tests will be conducted on the accused in the Ankita murder case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे