Delhi Crime: मुठभेड़ के बाद आरोपी विपिन उर्फ काला बंदर अरेस्ट, पुलिस ने पैर में मारी गोली, झपटमारी, चोरी और अवैध हथियार के कई केस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 13, 2024 04:10 PM2024-12-13T16:10:15+5:302024-12-13T16:11:15+5:30

Delhi Crime: पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि इस अभियान को बुधवार को कापसहेड़ा पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों ने अंजाम दिया।

Delhi Crime Accused Vipin alias Kala Bandar arrest after encounter police shot him leg many cases snatching, theft and illegal weapons | Delhi Crime: मुठभेड़ के बाद आरोपी विपिन उर्फ काला बंदर अरेस्ट, पुलिस ने पैर में मारी गोली, झपटमारी, चोरी और अवैध हथियार के कई केस

सांकेतिक फोटो

Highlightsपुलिस ने विपिन के आने की मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर एफआईएमटी कॉलेज के पास जाल बिछाया। आरोपी ने गिरफ्तारी का विरोध किया और भागने की कोशिश में पुलिस पर गोलियां चलाईं। गोली हेड कांस्टेबल की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी।

नई दिल्लीः दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके के पास पुलिस ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद झपटमारी, चोरी और अवैध हथियार रखने के कई मामलों में वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान आरोपी विपिन उर्फ काला बंदर (22) के पैर में गोली लगी और फिलहाल उसका सफदरजंग अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि इस अभियान को बुधवार को कापसहेड़ा पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों ने अंजाम दिया।

उन्होंने कहा, " पुलिस ने विपिन के आने की मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर एफआईएमटी कॉलेज के पास जाल बिछाया। जैसे ही अधिकारी उसे पकड़ने के लिए आगे बढ़े आरोपी ने गिरफ्तारी का विरोध किया और भागने की कोशिश में पुलिस पर गोलियां चलाईं। एक गोली हेड कांस्टेबल की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी।"

उन्होंने बताया कि पुलिस ने जवाबी गोलीबारी की जिसमें एक गोली विपिन के दाहिने पैर में लगी। डीसीपी ने बताया कि उसके कब्जे से एक पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं तथा घटनास्थल को फॉरेंसिक जांच के लिए सुरक्षित कर लिया गया है।

उन्होंने बताया, "विपिन कापसहेड़ा का रहने वाला है और उस पर झपटमारी, चोरी और शस्त्र अधिनियम के तहत वारदात समेत नौ से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह वसंत कुंज पुलिस थाने में दर्ज झपटमारी के एक हाईप्रोफाइल मामले में भी वांछित था।"

Web Title: Delhi Crime Accused Vipin alias Kala Bandar arrest after encounter police shot him leg many cases snatching, theft and illegal weapons

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे