बदमाशों ने जिम ट्रेनर को बंधक बनाकर छीना पर्स और मोबाइल, फिर 20 रुपये देकर बोले- घर चले जाओ!

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 19, 2019 11:01 AM2019-01-19T11:01:57+5:302019-01-19T11:01:57+5:30

इस घटना के बाद आशीष 12 बजे अपने घर पहुंचे तब उन्होंने सबसे पहले अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाया। इसके बाद पुलिस स्टेशन जाकर घटना दर्ज करवाई। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में लगी है। 

Delhi: By making mortgages first, mobile and purse, then giving 20 rupees, the miscreants said - go home | बदमाशों ने जिम ट्रेनर को बंधक बनाकर छीना पर्स और मोबाइल, फिर 20 रुपये देकर बोले- घर चले जाओ!

बदमाशों ने जिम ट्रेनर को बंधक बनाकर छीना पर्स और मोबाइल, फिर 20 रुपये देकर बोले- घर चले जाओ!

दिल्ली के द्वारका से एक चोरी का मामला सामने आया है।यहां चोरो के गैंग ने एक जिम इंस्ट्रक्टर को चार लोगों ने किडनैप कर लूट लिया। इसके बाद उन्हीं में एक चोर ने जिम इंस्ट्रक्टर को 20 रुपये देकर उसे घर जाने को कहा। 

यह घटना द्वारका के दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज के पास की है। यहां सेक्टर-3 के पास हरियाणा नंबर की कार में सवार चार बदमाशों ने जिम इंस्ट्रेक्टर को गाड़ी में बिठाकर मोबाइल और पर्स छीन लिया। इस बात की पुष्टि डीसीपी एंटो अल्फोंस ने की है। 

जिम इंस्ट्रेक्टर ने पुलिस को बताया कि चोरों के पास पिस्टल भी था। चोरों में से एक ने पहले पीड़ित की गर्दन पर चाकू रखा। फिर दबोचकर गाड़ी में बैठा दिया। जिसके बाद उसे धमकाते हुए एटीएम का पासवर्ड पूछने लगे। इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित से पर्स और मोबाइल छीन किया। इसके बाद रॉन्ग साइड पर पीड़ित को उतार दिया और उसके हाथ में 20 रुपये थमा दिया।

इस घटना के बाद आशीष 12 बजे अपने घर पहुंचे तब उन्होंने सबसे पहले अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाया। इसके बाद पुलिस स्टेशन जाकर घटना दर्ज करवाई। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में लगी है। 

Web Title: Delhi: By making mortgages first, mobile and purse, then giving 20 rupees, the miscreants said - go home

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे