दिल्ली में चीनी मांझे ने ली 28 वर्षीय सिविल इंजीनियर की जान, रक्षाबंधन के दिन स्कूटर पर जाते वक्त ऐसे फंसा गर्दन में मांझा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 17, 2019 10:46 AM2019-08-17T10:46:45+5:302019-08-17T10:46:45+5:30

सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में ग्‍लास कोटेड और अन्‍य खतरनाक मांझों के इस्‍तेमाल पर पाबंदी लगाई हुई है। इसके बावजूद देश की राजधानी दिल्ली में न केवल ऐसा मांझा खरीदा गया बल्कि इस्‍तेमाल भी किया गया है।

Delhi 28 year old civil engineer dies after sharp kite string slits his throat | दिल्ली में चीनी मांझे ने ली 28 वर्षीय सिविल इंजीनियर की जान, रक्षाबंधन के दिन स्कूटर पर जाते वक्त ऐसे फंसा गर्दन में मांझा

दिल्ली में चीनी मांझे ने ली 28 वर्षीय सिविल इंजीनियर की जान, रक्षाबंधन के दिन स्कूटर पर जाते वक्त ऐसे फंसा गर्दन में मांझा

Highlightsपुलिस के मुताबिक मांझे ने गर्दन में इतना गहरा घाव कर दिया कि मानव स्‍कूटर चलाते-चलाते नीचे गिर पड़ा था। सिविल इंजीनियर मानव शर्मा बुध विहार से अपनी चाची के यहां हरि नगर रक्षाबंधन सेलिब्रेट करने जा रहे थे। 

दिल्‍ली में चीनी मांझे से 15 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन चीनी मांझे से एक सिविल इंजीनियर की मौत हो गई है। 28 साल के सिविल इंजीनियर मानव शर्मा स्‍कूटर पर अपनी दो बहनों के साथ किसी रिश्‍तेदार के घर जा रहा था। इसी दौरान पश्चिम विहार इलाके में चीनी मांझा उसकी गर्दन में अटक गया जिससे काफी गहरा कट लगा। जिसके बाद वो स्कूटर चलाते-चलाते वो नीचे गिर गया और जब उसको अस्पताल ले जाया गया तो उसकी मौत हो गई। हालांकि इस घटना में दोनों छोटी बहनों को कोई नुकसान नहीं हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

पुलिस के मुताबिक मांझे ने गर्दन में इतना गहरा घाव कर दिया कि मानव स्‍कूटर चलाते-चलाते नीचे गिर पड़ा था। मौके पर पहुंचे लोगों ने जख्मी मानव को नजदीकी अस्‍पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिविल इंजीनियर मानव शर्मा बुध विहार में रहता था और एक प्राइवेट बिल्‍डर के यहां बतौर सिविल इंजीनियर काम करता था। सिविल इंजीनियर मानव शर्मा बुध विहार से अपनी चाची के यहां हरि नगर रक्षाबंधन सेलिब्रेट करने जा रहे थे। 

दिल्‍ली पुलिस के मुताबिक स्‍वतंत्रता दिवस पर होने वाली पतंगबाजी के दौरान चीनी मांझे से दर्जनों लोगों के घायल होने की खबरें आई था। 17 मामले आईपीसी की धारा 188 के तहत दर्ज किए गए। जिनमें लोग ग्‍लास कोटेड चीनी मांझे का इस्‍तेमाल पतंग उड़ाने के लिए कर रहे थे। 

Web Title: Delhi 28 year old civil engineer dies after sharp kite string slits his throat

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली