142 देश खत्म कर चुके हैं मौत की सजा का प्रावधान, जानें किस देश में कैसे दिया जाता है मृत्युदंड

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: December 3, 2019 01:44 PM2019-12-03T13:44:30+5:302019-12-03T14:35:10+5:30

56 देशों में मौत की सजा के कानूनों को बरकरार रखा गया है और मौत की सजा देते भी हैं या उनके द्वारा इसे खत्म करने की घोषणा नहीं की गई है। 

Death Penalty: Hanging to Firing, Different countries follow different ways for capital punishment | 142 देश खत्म कर चुके हैं मौत की सजा का प्रावधान, जानें किस देश में कैसे दिया जाता है मृत्युदंड

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsसात देशों में मौत की सजा अपवाद स्वरूप है जिसे असाधारण परिस्थितियों में गंभीर अपराध के लिए दिया जा सकता है। जैसे कि युद्ध के दौरान की स्थिति।29 देश ऐसे हैं जहां मौत की सजा का प्रावधान है लेकिन इनमें से किसी ने करीब दशक से इसका इस्तेमाल नहीं किया है। 

किसी को जान से मार देना हिंसा है लेकिन जब यह न्यायालय के आदेश पर न्याय के लिए की जाती है तो मृत्युदंड कहलाती है। मृत्युदंड को लेकर भारत में एक ही प्रावधान है फांसी लेकिन दुनिया के कितने देश यह तरीका अपनाते हैं यह बड़ा सवाल है। फांसी के अलावा और किन-किन तरीकों से दुनिया में मौत की सजा देने का प्रावधान है, यह सवाल भी बर्बस ही जेहन में उठता है जब इस बारे में बात होती है। अभी बात हैदराबाद की एक महिला पशुचिकित्सक की हो रही है, जिसे कुछ दरिंदों ने बलात्कार के बाद जलाकर मार डाला। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को दबोचा है। अब देशभर से आरोपियों को मृत्युदंड दिए जाने की मांग उठ रही है। 

मानवाधिकारों के लिए काम करने वाली लंदन की एक संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल के हवाले से पिछले वर्ष अक्टूबर में बीबीसी ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी। जिसमें कहा गया था कि 106 देशों में कानूनन मौत की सजा देने की अनुमति नहीं है। हालांकि, 2018 में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा था कि 170 देशों ने या तो मृत्युदंड को समाप्त कर दिया है या इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। 

एमनेस्टी इंटरनेशनल के आंकड़ों के मुताबिक, सात देशों में मौत की सजा अपवाद स्वरूप है जिसे असाधारण परिस्थितियों में गंभीर अपराध के लिए दिया जा सकता है। जैसे कि युद्ध के दौरान की स्थिति।

29 देश ऐसे हैं जहां मौत की सजा का प्रावधान है लेकिन इनमें से किसी ने करीब दशक से इसका इस्तेमाल नहीं किया है। 

56 देशों में मौत की सजा के कानूनों को बरकरार रखा गया है और मौत की सजा देते भी हैं या उनके द्वारा इसे खत्म करने की घोषणा नहीं की गई है। 

वहीं, अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन देश ऐसे जहां यह सजा आज भी सिर कलम करके दी जाती है। 

भारत, मलेशिया, बारबाडोस, बोत्सवाना, तंजानिया, जाम्बिया, जिंबाब्वे और दक्षिण कोरिया में फांसी ही मृत्युदंड के लिए दी जाती है। 

अफगानिस्तान और सूडान में गोली मारकर, फांसी देकर या पत्थर मारकर मौत की सजा दी जाती है। 

बांग्लादेश, केमरून, सीरिया, युगांडा, कुवैत, ईरान और मिस्र में गोली मारकर और फांसी देकर यह सजा दी जाती है। 

यमन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान, थाइलैंड, बहरीन, चिली, इंडोनेशिया, घाना, अर्मीनिया में गोली मारकर मौत की सजा दी जाती है।

चीन में जहरीला इंजेक्शन और गोली मारकर यह सजा दी जाती है। 

फिलीपींस में इंजेक्शन देकर यह सजा दी जाती है। 

अमेरिका में बिजली का करंट देकर, गैस के द्वारा, फांसी देकर या गोली मारकर मौत की सजा दी जाती है।

Web Title: Death Penalty: Hanging to Firing, Different countries follow different ways for capital punishment

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे