जम्मू कश्मीर में लापता परिवार के पांच सदस्यों का शव 7 दिन बाद नदी से हुआ बरामद

By भाषा | Published: July 27, 2020 07:46 AM2020-07-27T07:46:20+5:302020-07-27T07:46:20+5:30

तलाश अभियान के दौरान सबसे पहले मोहन लाल का शव रामनगर में काघोट नदी से बरामद किया गया था।

Dead body of five missing family members recovered from river in Jammu and Kashmir | जम्मू कश्मीर में लापता परिवार के पांच सदस्यों का शव 7 दिन बाद नदी से हुआ बरामद

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsशनिवार को आठ वर्षीय बेटी उजा और चार साल के बेटे का शव बरामद किया गया।रविवार शाम मोहन लाल की पत्नी रेखा देवी और बेटे महेश का शव किशनपुर मनवाल और झज्जर कोटली के दोहा इलाके से बरामद किया गया।मोहन लाल, पत्नी और तीन बच्चों के साथ 20 जुलाई को रामनगर के लंगा से उधमपुर के लिए निकला था, तभी से गायब था।

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में 20 जुलाई से लापता एक परिवार के पांच सदस्यों का शव उधमपुर में एक नदी से बरामद किया गया। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि रामनगर तहसील के जंडेरारी इलाके के रहने वाले भगत राम की शिकायत के मुताबिक उनका बेटा मोहन लाल, पत्नी और तीन बच्चों के साथ 20 जुलाई को रामनगर के लंगा से उधमपुर के लिए निकला था।

अधिकारियों ने बताया कि शिकायत के आधार पर रामनगर पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान सबसे पहले मोहन लाल का शव रामनगर में काघोट नदी से बरामद किया गया।

बाद में शनिवार को आठ वर्षीय बेटी उजा और चार साल के बेटे का शव बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया कि चार दिनों के तलाश अभियान के बाद रविवार शाम मोहन लाल की पत्नी रेखा देवी और बेटे महेश का शव किशनपुर मनवाल और झज्जर कोटली के दोहा इलाके से बरामद किया गया, जो घटनास्थल से करीब 50-55 किलोमीटर दूर है। 

Web Title: Dead body of five missing family members recovered from river in Jammu and Kashmir

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे