Darbhanga: बेनीपुर में दो इंजीनियरों की हत्या?, गैंगस्टर संतोष झा व मुकेश पाठक समेत 10 आरोपी सबूत के अभाव में बरी, पटना हाईकोर्ट का फैसला

By एस पी सिन्हा | Published: December 11, 2024 04:27 PM2024-12-11T16:27:12+5:302024-12-11T16:28:04+5:30

Darbhanga: दरभंगा की अदालत ने इंजीनियर ब्रजेश कुमार सिंह व मुकेश कुमार सिंह की हत्या के मामले में कुख्यात गैंगस्टर संतोष झा व मुकेश पाठक समेत दस लोगों को कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

Darbhanga Murder 2 engineers in Benipur 10 accused including gangster Santosh Jha Mukesh Pathak acquitted due lack evidence decision of Patna High Court | Darbhanga: बेनीपुर में दो इंजीनियरों की हत्या?, गैंगस्टर संतोष झा व मुकेश पाठक समेत 10 आरोपी सबूत के अभाव में बरी, पटना हाईकोर्ट का फैसला

file photo

Highlightsअक्टूबर, 2024 में पूरी कर निर्णय सुरक्षित रखा था, जिसे आज सुनाया गया। सजा दरभंगा के तत्कालीन एडीजे 5 रुपेश देव ने मार्च,2018 में  सुनाई थी।दिसंबर,2015 को दरभंगा के बेनीपुर अनुमंडल के शिवराम गांव में कर दी गयी थी।

पटनाः बिहार में दरभंगा जिले के बेनीपुर में दो इंजीनियरों की हत्या मामले में उम्रकैद की सजा पाये मुकेश पाठक समेत अन्य सभी को पटना हाईकोर्ट ने ठोस व पर्याप्त सबूत के अभाव में बरी कर दिया। न्यायाधीश आशुतोष कुमार की खंडपीठ ने इस मामले में दायर सभी अपीलों की सुनवाई अक्टूबर, 2024 में पूरी कर निर्णय सुरक्षित रखा था, जिसे आज सुनाया गया। इस मामले में दरभंगा की एक अदालत ने इंजीनियर ब्रजेश कुमार सिंह व मुकेश कुमार सिंह की हत्या के मामले में कुख्यात गैंगस्टर संतोष झा व मुकेश पाठक समेत दस लोगों को कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

ये सजा दरभंगा के तत्कालीन एडीजे 5 रुपेश देव ने मार्च,2018 में  सुनाई थी। इन दोनो इंजीनियरों की हत्या 26 दिसंबर,2015 को दरभंगा के बेनीपुर अनुमंडल के शिवराम गांव में कर दी गयी थी। ये दोनो निजी सड़क निर्माण कंपनी में इंजीनियर के रूप में  कार्यरत थे। कोर्ट ने संतोष झा, मुकेश पाठक, विकास झा, निकेश दुबे, अभिषेक झा व संजय लाल देव पर बीस बीस हजार रुपये का आर्थिक दंड व अन्य चार अभियुक्तों पर पंद्रह हजार रुपए का आर्थिक दंड लगाया था।

कोर्ट ने अंचल झा, टूना झा, सुबोध दुबे व ऋषि झा को सबूत के अभाव में बरी कर दिया। संतोष झा गैंग द्वारा रंगदारी की रकम नहीं मिलने पर इन दोनो इंजीनियरों की हत्या कर दी। इस हत्याकांड के समय संतोष झा जेल में था, जबकि मुकेश पाठक गिरोह का संचालन कर रहा था।

बिहार पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स ने 11 जून, 2016 को मुकेश पाठक को झारखंड के रामगढ़ से एक ट्रेन से उसे पकड़ा। इस गिरोह के सदस्यों के खिलाफ पूरे बिहार में  रंगदारी व हत्या के तीस से भी अधिक मामलें दर्ज है। ये गिरोह बिहार में बड़े पैमाने पर निर्माण करने वाली व्यापारियों व कम्पनियों के लिए आतंक फैला रखा था।

Web Title: Darbhanga Murder 2 engineers in Benipur 10 accused including gangster Santosh Jha Mukesh Pathak acquitted due lack evidence decision of Patna High Court

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे