VIDEO: महिला अपराध पर भावुक जया बच्चन, कहा- ...आप लोग मेरे सामने खड़े हैं, आपको पकड़ के न मार दूं

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: December 5, 2019 02:40 PM2019-12-05T14:40:44+5:302019-12-05T14:40:44+5:30

उत्तर प्रदेश में महिलाएं कितनी महफूज हैं, इस पर जया बच्चन ने कहा, ''अरे उत्तर प्रदेश में कहां सुरक्षा है? किसी की सुरक्षा नहीं है। अभी आपको घटनाएं बताऊंगी यूपी की तो आप चौंक जाएंगे।''

Crime Against Women: SP MP Jaya Bachchan says she forgets everything in anger when hears such things | VIDEO: महिला अपराध पर भावुक जया बच्चन, कहा- ...आप लोग मेरे सामने खड़े हैं, आपको पकड़ के न मार दूं

समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन। (फोटो- एएनआई)

Highlights उत्तर प्रदेश के उन्नाव रेप-आग कांड मामले पर सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के निशाने पर आ गई है।मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पीड़िता का इलाज सरकारी खर्च पर होगा और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

देशभर में महिलाओं के खिलाफ अपराधों को लेकर उबाल देखा जा रहा है लेकिन दुष्कर्म जैसी वारदातों का ग्राफ थम नहीं रहा है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव का है जहां एक रेप पीड़िता को अदालत जाते समय जिंदा जला दिया गया। महिलाओं के खिलाफ अपराधों को लेकर समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन एक बार फिर गुस्सा जाहिर किया है। 

जया बच्चन से जब पत्रकार ने प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा, ''ये क्या हो रहा है? अगर हम बहुत सख्त शब्द यूज करते हैं तो हमें कहा जाता है कि आपको ये नहीं बोलना चाहिए था.. अभी मुझे ऐसा लगता है कि कहीं गुस्से में.. आप लोग मेरे सामने खड़े हैं.. आपको पकड़ के न मार दूं..।''

उत्तर प्रदेश में महिलाएं कितनी महफूज हैं, इस पर जया बच्चन ने कहा, ''अरे उत्तर प्रदेश में कहां सुरक्षा है? किसी की सुरक्षा नहीं है। अभी आपको घटनाएं बताऊंगी यूपी की तो आप चौंक जाएंगे।''

यहां देखें वीडियो-


बता दें कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव रेप-आग कांड मामले पर सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के निशाने पर आ गई है। इससे पहले प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर योगी सरकार को घेरा। 

आग कांड में रेप पीड़ता की शरीर 90 फीसदी तक झुलस चुका और उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। मामले के सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग भी सख्त है और यूपी पुलिस से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। वहीं मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पीड़िता का इलाज सरकारी खर्च पर होगा और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

Web Title: Crime Against Women: SP MP Jaya Bachchan says she forgets everything in anger when hears such things

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे