दिल्ली की लोदी कॉलोनी में ऑक्सीजन सांद्रकों की हो रही थी कालाबाजारी, छतरपुर फॉर्म में छिपा रखे थे यंत्र

By भाषा | Published: May 6, 2021 01:57 PM2021-05-06T13:57:31+5:302021-05-06T14:06:21+5:30

दिल्ली पुलिस ने राजधानी में ऑक्सीजन सांद्रकों की कालाबाजारी करने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया है। ये लोग ऑक्सीजन सांद्रक की कालाबाजारी कर रह थे। कोविड-19 पीड़ित मरीजों को ऑक्सीजन जरूरत को पूरा करने के लिए इस वक्त सामान्य से बहुत ज्यादा मात्रा में ऑक्सीजन सांद्रकों की माँग है जिसका फायदा कुछ अपराधी उठा रहे हैं।

covid 19 india Four arrested for black marketing of oxygen concentrators in Delhi | दिल्ली की लोदी कॉलोनी में ऑक्सीजन सांद्रकों की हो रही थी कालाबाजारी, छतरपुर फॉर्म में छिपा रखे थे यंत्र

covid-19 patient file photo

नयी दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोविड-19 महामारी की घातक लहर के बीच दक्षिणी दिल्ली के लोदी कॉलोनी इलाके में ऑक्सीजन सांद्रकों की कथित तौर पर कालाबाजारी करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को इस बात की जानकारी दी।

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान लाजपत नगर के गौरव (47), ईस्ट ऑफ कैलाश के सतीश सेठी (44), महिपालपुर के विक्रांत (29) और अर्जुन नगर के हितेश (32) के रूप में की गयी है। पुलिस के मुताबिक इन लोगों के पास से 419 ऑक्सीजन सांद्रक बरामद किए गए हैं जिनकी कालाबाजारी में ये लोग जुटे हुए थे।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लोदी कॉलोनी में बुधवार शाम पांच बजे के करीब गश्त के दौरान पुलिस ने देखा कि नेगे जू रेस्तरां एवं बार खुला हुआ है जिसके भीतर कुछ संदिग्ध गतिविधि हो रही थी। रेस्तरां की तलाशी लेने के बाद देखा गया कि एक व्यक्ति लैपटॉप पर काम कर रहा था और उसे ऑक्सीजन सांद्रक के ऑनलाइन ऑर्डर मिल रहे थे।

रेस्तरां की तलाशी के दौरान पुलिस ने वहां से नौ और पांच लीटर की क्षमता वाले ऑक्सीजन सांद्रकों के 32 डिब्बे, थर्मल स्कैनर का एक डिब्बा और एन 95 मास्क का भी एक डिब्बा बरामद किया। इस रेस्तरां एवं बार का मालिक नवनीत कालरा नामक एक व्यक्ति है। दक्षिणी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ के दौरान पुलिस को छतरपुर के मंडी गांव स्थित इनके खुल्लर फार्म में गोदाम के बारे में पता चला जहां से तलाशी के दौरान 387 ऑक्सीजन सांद्रक और बरामद किए गए जिसकी कालाबाजारी करने में ये लोग जुटे हुए थे। ऑक्सीजन सांद्रक पर 69,999 रुपये अधिकतम मूल्य भी अंकित था। पुलिस ने इस मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

Disclaimer:  यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: covid 19 india Four arrested for black marketing of oxygen concentrators in Delhi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे