Coronavirus lockdown: नाइजीरिया में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर युवक को गोली मारी

By भाषा | Published: April 3, 2020 04:55 PM2020-04-03T16:55:51+5:302020-04-03T16:55:51+5:30

पुलिस और एक स्थानीय जनप्रतिनिधि ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। नाइजीरिया में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बड़े शहरों में बंद लागू करने समेत कई कदम उठाए गए हैं। देश में अब तक 184 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जबकि इनमें से दो की मौत हो चुकी है।

Coronavirus lockdown youth shot for violating Nigeria | Coronavirus lockdown: नाइजीरिया में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर युवक को गोली मारी

जनप्रतिनिधि ने घटना की निंदा की और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की। 

Highlightsजवान ने दक्षिणी राज्य डेल्टा के वारी शहर के निवासी जोसेफ पेसू को नियमों का उल्लंघन करने के लिए बृहस्पतिवार को गोली मार दी। राज्य पुलिस के प्रवक्ता ने एएफपी से कहा, “घटना कल हुई जब कुछ युवक बंद का विरोध कर रहे थे।”

वारीः नाइजीरिया में कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन का कथित तौर पर उल्लंघन करने पर एक व्यक्ति को गोली मार दी गयी।

पुलिस और एक स्थानीय जनप्रतिनिधि ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। नाइजीरिया में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बड़े शहरों में बंद लागू करने समेत कई कदम उठाए गए हैं। देश में अब तक 184 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जबकि इनमें से दो की मौत हो चुकी है।

एक सूत्र ने बताया कि बंद पर अमल के लिए तैनात की गई सेना के एक जवान ने दक्षिणी राज्य डेल्टा के वारी शहर के निवासी जोसेफ पेसू को नियमों का उल्लंघन करने के लिए बृहस्पतिवार को गोली मार दी। राज्य पुलिस के प्रवक्ता ने एएफपी से कहा, “घटना कल हुई जब कुछ युवक बंद का विरोध कर रहे थे।” बृहस्पतिवार को जारी एक वक्तव्य में स्थानीय जनप्रतिनिधि ने घटना की निंदा की और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की। 

Web Title: Coronavirus lockdown youth shot for violating Nigeria

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे