कोरोना लॉकडाउन के बीच मुंबई में युवक की पीट-पीटकर हत्या, 8 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 1, 2020 07:10 AM2020-04-01T07:10:27+5:302020-04-01T07:11:30+5:30

मुंबई: नेहरू नगर इलाके में सोमवार अलसुबह राजू वेलु देवेंद्र की हत्या कर दी गई थी और उसके भाई शंकर ने आरोप लगाया था कि इलाके में बंद लागू करा रहे पुलिस कर्मियों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी।

Coronavirus lockdown Mumbai Youth beaten to death murder case against 8 people | कोरोना लॉकडाउन के बीच मुंबई में युवक की पीट-पीटकर हत्या, 8 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

मुंबई में 22 साल के युवक की पीट-पीटकर हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमुंबई के विले पार्ले में 22 साल के युवक की हत्या का मामला आया सामनेभाई ने लगाया था पुलिस पर आरोप, पुलिस के अनुसार लूट का प्रयास करने पर स्थानीय लोगों ने मारा

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए चल रहे देशव्यापी बंद के दौरान मुंबई के विले पार्ले में 22 साल के एक युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के एक दिन बाद मामले में जुहू पुलिस ने मंगलवार को आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

नेहरू नगर इलाके में सोमवार अलसुबह राजू वेलु देवेंद्र की हत्या कर दी गई थी और उसके भाई शंकर ने आरोप लगाया था कि इलाके में बंद लागू करा रहे पुलिस कर्मियों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने हालांकि आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि राजू जब लूट का प्रयास कर रहा था तभी इलाके के लोगों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.

जुहू पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पंड्रीनाथ वावल ने कहा, ''हमारी जांच में सामने आया कि जब वह लूट के लिए इलाके में गया था तभी स्थानीय निवासियों ने लोहे की छड़ से उस पर हमला किया. चोट लगने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने उसकी पिटाई नहीं की थी. हमने आठ लोगों के खिलाफ हत्या और दंगा का मामला दर्ज कर लिया है और दो लोगों ने आत्मसमर्पण कर दिया है.''

उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. वहीं, राजू की मां पूपती वेलु देवेंद्र ने कहा कि पुलिस ने उसके बेटे की हत्या की और इंसाफ के लिए वह उच्च न्यायालय जाएगी. उन्होंने कहा, ''पुलिस इसे दंगे का मामला बता रही है. बंद के दौरान दंगे के लिए इतने लोग कैसे बाहर आ सकते हैं? मैं चाहती हूं कि मेरे बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार पुलिसवालों को सजा मिले. अपना जुर्म छिपाने के लिए पुलिसवाले इलाके के सीसीटीवी उपकरण भी साथ ले गए.''

Web Title: Coronavirus lockdown Mumbai Youth beaten to death murder case against 8 people

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे