Bihar ki khabar: नास्ता नहीं मिलने पर प्रवासी कामगार नाराज, राजद विधायक से मारपीट, बॉडीगार्ड को भी धुना, सभी जान बचाकर भागे

By एस पी सिन्हा | Published: May 25, 2020 06:44 PM2020-05-25T18:44:11+5:302020-05-25T18:44:11+5:30

पुलिस इस मामले में छानबीन कर आरोपियों को तलाश कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आप्रवासी मजदूर क्वारांटाइन सेंटर पर नाश्ता नहीं मिलने पर आक्रोशित थे और सड़क जाम किए हुए थे.

Coronavirus lockdown Bihar patna Migrant workers angry not getting nasta, fight RJD MLA, beat bodyguard, run away after saving all lives | Bihar ki khabar: नास्ता नहीं मिलने पर प्रवासी कामगार नाराज, राजद विधायक से मारपीट, बॉडीगार्ड को भी धुना, सभी जान बचाकर भागे

राजद विधायक ने बताया कि उन्होंने घटना की सूचना एसपी को दी है. एसपी की ओर से तत्काल डीएसपी को मौके पर भेजा गया. (file photo)

Highlightsविधायक जी भी वहां पहुंच गए इसके बाद प्रवासी मजदूरों ने राजद विधायक पर हमला बोल दिया. कटोरिया धर्मशाला के पास प्रवासी मजदूरों ने विधायक पर हमला किया. यहां राजद विधायक रामदेव यादव के साथ बदसलूकी और मारपीट की गई.

पटनाः बिहार के बांका जिले कटोरिया थाना इलाके में एक क्वारांटाइन सेंटर पर नाश्ता नहीं मिलने पर आक्रोशित आप्रवासी मजदूरों ने जिले के के बेलहर से राजद विधायक रामदेव यादव पर हमला कर दिया.

यहां उन्हें आप्रवासी मजदूरों ने पीटा है और उनके बॉडीगार्ड के साथ भी मारपीट की गई है. पुलिस इस मामले में छानबीन कर आरोपियों को तलाश कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आप्रवासी मजदूर क्वारांटाइन सेंटर पर नाश्ता नहीं मिलने पर आक्रोशित थे और सड़क जाम किए हुए थे.

इसी बीच विधायक जी भी वहां पहुंच गए इसके बाद प्रवासी मजदूरों ने राजद विधायक पर हमला बोल दिया. खबर के मुताबिक कटोरिया धर्मशाला के पास प्रवासी मजदूरों ने विधायक पर हमला किया. यहां राजद विधायक रामदेव यादव के साथ बदसलूकी और मारपीट की गई.

राजद विधायक ने बताया कि उन्होंने घटना की सूचना एसपी को दी है. एसपी की ओर से तत्काल डीएसपी को मौके पर भेजा गया. जिसके बाद उन्होंने उनकी जाना बचाई. उन्होंने कहा कि वह बांका से बेलहर जा रहे थे. इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके ऊपर अचानक से हमला बोल दिया.

उन्होंने बताया कि लोगों ने उनके बॉडीगार्ड को भी पीटा है. उसका मोबाइल भी छीन लिया. विधायक ने बताया कि विपुण सिंह और कुंदन सिंह समेत 10 से 15 लोग अचानक हमला बोले थे. इस घटना को लेकर पुलिस की ओर से फिलहाल कोई बयान नहीं आया है. हालांकि विधायक ने यह बताया कि एसडीपीओ ने फौरन पहुंच कर उनकी जान बचाई.

Web Title: Coronavirus lockdown Bihar patna Migrant workers angry not getting nasta, fight RJD MLA, beat bodyguard, run away after saving all lives

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे