बिहार: महाराष्ट्र से लौटे लोगों के बारे में कोरोना हेल्प सेंटर को बताया तो पीट-पीटकर मार डाला, सीतामढ़ी की घटना

By विनीत कुमार | Published: March 31, 2020 10:07 AM2020-03-31T10:07:21+5:302020-03-31T10:07:21+5:30

Coronavirus: देश भर में लॉकडाउन की घोषणा के बाद बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों के बिहार लौटने के बीच राज्य में कोरोना संक्रमण का खतरा हाल में काफी बढ़ गया है।

Coronavirus Bihar man was beaten to death by 2 people now 7 people have been arrested | बिहार: महाराष्ट्र से लौटे लोगों के बारे में कोरोना हेल्प सेंटर को बताया तो पीट-पीटकर मार डाला, सीतामढ़ी की घटना

बिहार में एक शख्स की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबिहार के सीतामढ़ी में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या का मामलामहाराष्ट्र से लौटे कुछ लोगों के बारे में कोरोना हेल्प सेंटर को बताने से थे आरोपी नाराज

बिहार में एक शख्स के दो लोगों द्वारा पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना सीतामढ़ी के मधौल गांव की है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार मृतक ने कोरोना हेल्प सेंटर को ये जानकारी दी थी कि कुछ लोग महाराष्ट्र से हाल में लौटे हैं। इससे आरोपी दोनों लोगों के परिवार वाले नाराज थे। इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।


देश भर में लॉकडाउन की घोषणा के बाद बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों के बिहार लौटने के बीच राज्य में कोरोना संक्रमण का खतरा हाल में काफी बढ़ गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले हफ्ते बिहार से लगने वाली अन्य राज्यों की सीमाओं के साथ-साथ पडोसी देश नेपाल की सीमा पर ‘आपदा सीमा राहत शिविर’ की व्यवस्था करने के निर्देश दिये थे।

बिहार सरकार ‘आपदा सीमा राहत शिविर’ में आपदा राहत केन्द्रों की तरह ही दूसरे राज्यों से आने वाले बिहार के लोगों अथवा अन्य राज्यों के फंसे लोगों को भोजन, आवासन एवं चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करा रही है।    

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर अभी 15 हो गयी है जबकि इससे मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को मौत हो गयी थी। प्रदेश में अबतक कोरोना वायरस के करीब 733 संदिग्ध मामलों की जांच हो चुकी है जिसमें से अबतक 15 संक्रमित पाए गए हैं जिसमें मृतक मुंगेर निवासी का जांच सैंपल भी शामिल है। 

(भाषा इनपुट भी)

Web Title: Coronavirus Bihar man was beaten to death by 2 people now 7 people have been arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे