छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का 'तांडव', पुलिस जवान का किया मर्डर, उसके माता-पिता को भी घायल

By भाषा | Published: July 2, 2020 01:29 PM2020-07-02T13:29:09+5:302020-07-02T13:29:09+5:30

Chhattisgarh: पुलिस जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भैरमगढ़ भेजा गया है तथा उसके माता-पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Cop killed in front of family by Naxals in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का 'तांडव', पुलिस जवान का किया मर्डर, उसके माता-पिता को भी घायल

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने एक जवान की हत्या कर दी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsछत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस के एक जवान की उसकी घर में हत्या कर दी।घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस के एक जवान की उसकी घर में हत्या कर दी तथा उसके माता-पिता को घायल कर दिया। बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के जांगला थाना क्षेत्र के अंतर्गत माटवाड़ा गांव में नक्सलियों ने सहायक आरक्षक सोमारू पोयाम की हत्या कर दी है तथा उसके माता-पिता को घायल कर दिया है।

कश्यप ने बताया कि सोमारू जिले के फरसेगढ़ थाना में पदस्थ था तथा बीते 10 जून से वह स्वास्थ्य कारणों से अवकाश पर था। अधिकारी ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि बीती रात लगभग एक दर्जन नक्सली कुल्हाड़ी और धनुष बाण से लैस होकर सोमारू के घर पहुंचे और उस पर हमला कर दिया। नक्सलियों के हमले के बाद जब उसके माता-पिता ने बीच-बचाव किया तब नक्सलियों ने उन्हें भी घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। कश्यप ने बताया कि पुलिस जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भैरमगढ़ भेजा गया है तथा उसके माता-पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में हमलावर नक्सलियों की खोज शुरू कर दी गई है। 

Web Title: Cop killed in front of family by Naxals in Chhattisgarh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे