हरियाणा: कांग्रेस नेता विकास चौधरी हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 29, 2019 10:52 AM2019-06-29T10:52:49+5:302019-06-29T11:06:15+5:30

Congress leader Vikas Chaudhary murder case Haryana Police arrested two people | हरियाणा: कांग्रेस नेता विकास चौधरी हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

हरियाणा: कांग्रेस नेता विकास चौधरी हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद में कांग्रेस नेता व प्रवक्ता विकास चौधरी हत्या मामले में हरियाणा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पुछताछ कर रही है। बता दें कि गुरुवार (27 जून) को फरीदाबाद में जिम के बाहर अज्ञात बदमाशों ने कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 


इससे पहले फरीदाबाद में कांग्रेस नेता विकास चौधरी की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना को लेकर पार्टी ने राज्य की मनोहरलाल खट्टर सरकार पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि भाजपा शासन में हरियाणा ‘‘गुंडाराज एवं संगठित अपराध का गढ़’’ बन गया है।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और हरियाणा विधानसभा के सदस्य रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान जारी कर यह भी कहा था कि मुख्यमंत्री खट्टर को नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा राज में हरियाणा गुंडाराज व संगठित अपराध का गढ़ बन गया है, जहाँ हर रोज तीन हत्‍याएं, पांच दुष्‍कर्म और दस से अधिक अपहरण की घटनाएं हो रही हैं।’’

कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘प्रदेश में कानून व्यवस्था तार-तार हो चुकी है, गुंडे-बदमाशों व अराजक तत्वों का बोलबाला है और इस माहौल के लिए सिर्फ खट्टर सरकार जिम्मेदार है।’’ सुरजेवाला ने कहा, ‘‘ विकास चौधरी पर हमले की निष्पक्ष जांच व दोषियों को सख्त क़ानूनी सज़ा की मांग करते हुए कांग्रेस पार्टी व अपनी ओर से पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त करता हूं।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘अपराध रिकार्ड ब्यूरो के अधिकृत आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में मई 2018 से अप्रैल 2019 के बीच हत्या के 1,087, दुष्कर्म के 1,681, अपहरण के 3,763, डकैती के 310, भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत 1,08,449 संज्ञेय अपराध के मामले दर्ज हुए।’’ उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में हर रोज लगभग तीन हत्याएं, पांच दुष्‍कर्म, दस से अधिक अपहरण और लगभग एक डकैती की घटनाएं हुईं, जिनसे प्रदेश के बिगड़े हालात का पता चलता है।

 

Web Title: Congress leader Vikas Chaudhary murder case Haryana Police arrested two people

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे