छात्रावास की और चार लड़कियों ने की यौन उत्पीड़न की शिकायत

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 16, 2019 01:14 AM2019-04-16T01:14:46+5:302019-04-16T01:14:46+5:30

लोस सेवा राजुरा के इन्फंट जीजस सोसायटी छात्रावास की दो नाबालिग छात्राओं का यौन उत्पीड़न किए जाने का मामला प्रकाश में आने पर एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया था

Complaint of hostage and sexual assault of four girls | छात्रावास की और चार लड़कियों ने की यौन उत्पीड़न की शिकायत

छात्रावास की और चार लड़कियों ने की यौन उत्पीड़न की शिकायत

लोस सेवा राजुरा के इन्फंट जीजस सोसायटी छात्रावास की दो नाबालिग छात्राओं का यौन उत्पीड़न किए जाने का मामला प्रकाश में आने पर एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया था. इस बीच छात्रावास की और चार लड़कियों ने उनका भी यौन उत्पीड़न किए जाने की शिकायत थाने में की है. पुलिस ने छात्रावास के और तीन कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए ब्लैक पैंथर ग्रुप राजुरा व विविध महिला मंडलों की सौ से अधिक महिलाओं ने राजुरा थाने में जाकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. पैंथर ग्रुप के विजय चन्ने व शिष्टमंडल ने थानेदार को ज्ञापन भी सौंपा. इस मामले में रविवार को गिरफ्तार छात्रावास के कर्मचारी छबन पचारे को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया.

कोर्ट ने उसे पूछताछ के लिए 5 दिन पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है. उसके बयान से और कई कर्मचारियों के नाम सामने आने की संभावना जताई जा रही है. बॉक्स आज शिवसेना का रास्ता रोको इस मामले के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर शिवसेना की ओर से 16 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे पंचायत समिति चौक राजुरा में रास्ता रोको आंदोलन किया जाएगा. यह जानकारी शिवसेना के उपजिला प्रमुख नितिन पिपरे ने दी. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों से इसमें शामिल होने की अपील की है.

तनिष्का महिला मंडल, राजुरा की अध्यक्ष लता ठाकरे, प्रेमांजलि महिला मंडल की अध्यक्ष चित्रलेखा धंदरे ने भी महिलाओं के साथ राजुरा थाने में जाकर दोषियों पर कार्रवाई करने का ज्ञापन सौंपा. कोट राजुरा पुलिस द्वारा गहराई से जांच की जा रही है. इस मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन्हंे बख्शा नहीं जाएगा.

शेखर देशमुख उपविभागीय पुलिस अधिकारी, राजुरा बॉक्स मुनगंटीवार ने दिए जांच के आदेश चंद्रपुर : राज्य के वित्त, नियोजन व वन मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने चंद्रपुर के जिलाधिकारी कुणाल खेमनार व जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. महेश्वर रेड्डी को पत्र लिखकर राजुरा छात्रावास की छात्राओं के यौन उत्पीड़न मामले की गंभीरता से जांच करके सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है. उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि यह मामला बेहद गंभीर है. इसकी विस्तार से जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

Web Title: Complaint of hostage and sexual assault of four girls

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :rapeरेप