Coimbatore Car Blast: चेन्नई से आरोपियों को कोयंबटूर लेकर पहुंची एनआईए, टीम जमीशा मुबीन के आवास गई, जानें क्या है पूरा मामला
By सतीश कुमार सिंह | Published: January 11, 2023 05:11 PM2023-01-11T17:11:38+5:302023-01-11T17:12:44+5:30
Coimbatore Car Blast: तमिलनाडु के कोयंबटूर में पिछले साल अक्टूबर में एक कार में सिलेंडर फटने की घटना की जांच कर रहा राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) चेन्नई से लाए गए चार आरोपियों से पूछताछ कर रहा है।

मुबीन के आवास से तीसरी मंजिल पर कार में सिलेंडर ले जाने में कैसे मदद की।
कोयंबटूरः तमिलनाडु के कोयंबटूर में संगमेश्वर मंदिर के सामने 23 अक्टूबर 2022 को हुए कार विस्फोट की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) अपनी हिरासत में लिए गए चार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। आरोपियों को जांच के लिए विस्फोट स्थल के पास विभिन्न स्थानों पर ले जाया गया।
पुलिस ने बताया कि इन चारों को सबूत इकट्ठा करने के लिए सिलेंडर फटने की घटना में झुलसने से मरे जमीशा मुबीन के घर ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि इस घटना को मुबीन द्वारा आतंकवादी हमले के रूप में देखा गया था। उन्होंने कहा कि अब तक इस सिलसिले में 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और चेन्नई के पास पुझाल केंद्रीय जेल में रखा गया है।
Coimbatore | NIA team conducted a search operation last night at the residence of the prime accused in the car cylinder blast case. All four accused in the case were brought to Coimbatore by NIA for this operation. pic.twitter.com/uOuSqqTqjL
— ANI (@ANI) January 11, 2023
राष्ट्रीय जांच एजेंसी 23 अक्टूबर को दिवाली से एक दिन पहले हुए आतंकी विस्फोट की जांच कर रही है, जिसमें जमीशा मुबीन की मौत हो गई थी। एनआईए की टीम मुबीन के आवास पर ले गई। उन्होंने मुबीन के आवास से तीसरी मंजिल पर कार में सिलेंडर ले जाने में कैसे मदद की।
चेन्नई के पूनमल्ली में एनआईए की विशेष अदालत ने छह आरोपियों को 7 जनवरी को 10 दिन की हिरासत में दे दिया था। संदिग्ध मास्टरमाइंड जमीशा मुबीन (29) विस्फोट में मारा गया था। पुलिस ने शुरू में छह लोगों को गिरफ्तार किया था। मुहम्मद अजहरुद्दीन, अफसर खान, मुहम्मद थल्हा, मुहम्मद रियाज, फिरोज इस्माइल और मुहम्मद नवाज इस्माइल सभी कोयम्बटूर के रहने वाले हैं।
एनआईए ने 7 दिसंबर को कोयम्बटूर के पोदनूर के 25 वर्षीय मोहम्मद थौफीक, नीलगिरी के कुन्नूर के 39 वर्षीय उमर फारुक और कोयंबटूर के दक्षिण उक्कड़म के 28 वर्षीय फिरोज खान को गिरफ्तार किया था। जांच दल ने 21 दिसंबर से नौ दिनों के लिए हिरासत में अजहरुद्दीन, अफसर खान, इस्माइल, फारुक और फिरोज खान से पूछताछ की।