एक अरब रुपये कीमत की कोकीन बरामद, 9 गिरफ्तार, अंतर्राष्ट्रीय गिरोह ध्वस्त

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 15, 2019 08:22 AM2019-12-15T08:22:21+5:302019-12-15T08:22:21+5:30

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) ने मादक पदार्थ तस्करी के अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार विदेशियों सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया है और 20 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली कोकीन जब्त की है जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 100 करोड़ रुपए है.

Cocaine worth One billion rupees recovered, 9 arrested, international gang destroyed | एक अरब रुपये कीमत की कोकीन बरामद, 9 गिरफ्तार, अंतर्राष्ट्रीय गिरोह ध्वस्त

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: Pixabay)

Highlightsआरोपियों से 20 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली कोकीन जब्त की है जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 100 करोड़ रुपए है. अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इसी के साथ हाल के महीने में करीब 1,300 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थों की जब्ती की गई है.

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) ने मादक पदार्थ तस्करी के अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार विदेशियों सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया है और 20 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली कोकीन जब्त की है जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 100 करोड़ रुपए है.

अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इसी के साथ हाल के महीने में करीब 1,300 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थों की जब्ती की गई है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों में अमेरिकी व्यक्ति और इंडोनेशियाई महिला शामिल हैं. एनसीबी के उप महानिदेशक (उत्तरी क्षेत्र) एस. के. झा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एनसीबी जांचकर्ताओं द्वारा गाजियाबाद के गोदाम और महिपालपुर के होटल सहित विभिन्न स्थलों से जब्त नशीला पदार्थ नए साल की पूर्वसंध्या पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाली रेव पार्टी में इस्तेमाल किया जाना था.

उन्होंने बताया कि जांचकर्ताओं ने करीब नौ महीने से मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत इस महीने की शुरुआत में वसंत कुंज इलाके स्थित मॉल से इंडोनेशियाई महिला एम. रेनहार्ट को पकड़ा था. झा ने कहा, '' हमने नौ लोगों की गिरफ्तारी के साथ अंतर्राष्ट्रीय गिरोह को ध्वस्त कर दिया है.

Web Title: Cocaine worth One billion rupees recovered, 9 arrested, international gang destroyed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे