लाइव न्यूज़ :

‘Coaching Hub’ Kota: 2023 में 26 और 2024 में अब तक 14 छात्र कर चुके हैं खुदकुशी, आखिर किस दबाव में रहे रहे बच्चे, माता-पिता को सोचने की जरूरत?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 06, 2024 7:03 AM

‘Coaching Hub’ Kota: जवाहर नगर पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक जवाहर सिंह ने कहा, ‘‘कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है तथा आत्महत्या करने के कारण का पता लगाया जाना बाकी है।’’

Open in App
ठळक मुद्देपुलिस को दी गई रिपोर्ट में कोई आरोप नहीं लगाया।घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

‘Coaching Hub’ Kota: राजस्थान के कोटा में राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) की तैयारी कर रहे 21 वर्षीय एक छात्र ने बुधवार को किराए के कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। फंदे का एक सिरा छत में लगे हुक से बंधा था। ‘कोचिंग हब’ कोटा में इस साल जनवरी से अब तक किसी छात्र द्वारा आत्महत्या करने का यह 14वां मामला है, जबकि 2023 में 26 मामले सामने आए थे। मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि वर्ष 2024 की नीट-यूजी परीक्षा में हुए ‘घोटाले’ के कारण उनके बेटे ने आत्महत्या की है। हालांकि उन्होंने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में कोई आरोप नहीं लगाया।

घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के बरसाना निवासी परशुराम जाटव (21) के रूप में हुई है। उसने अपने पिता से आखिरी बार बुधवार दोपहर करीब 1.15 बजे बात की थी और कहा था कि वह घर आना चाहता है। उसके पिता खचरमल ने उसे घर वापस आने के लिए कहा था, लेकिन उसके बाद उनके बेटे ने फोन नहीं उठाया।

यह मामला बुधवार रात करीब 11 बजे उस दौरान सामने आया जब मकान मालिक ने छात्र के कमरे का दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब न मिलने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जब उसने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो छात्र का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव बरामद कर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

सूचना मिलने पर छात्र के पिता खचरमल बृहस्पतिवार सुबह कोटा पहुंचे। यहां शवगृह के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि नीट-यूजी 2024 परीक्षा में हुए ‘घोटाले’ के कारण उनके बेटे ने आत्महत्या की। छात्र के पिता राजमिस्त्री हैं। उन्होंने कहा, ''नीट की परीक्षा कराने वाली एजेंसी और नीट परीक्षा में हेराफेरी करने वाले अमीर लोगों ने मेरे बेटे की हत्या कर दी।''

खचरमल ने कहा कि उनके बेटे ने दूसरे प्रयास में वर्ष 2024 की नीट परीक्षा में 647 अंक हासिल किए थे, लेकिन संशोधित परीक्षा परिणाम के कारण उसके अंक कम होकर 247 हो गए, जिससे वह उदास हो गया। पुलिस अभी तक परशुराम के आत्महत्या करने के कारण का पता नहीं लगा पाई है।

जवाहर नगर पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक जवाहर सिंह ने कहा, ‘‘कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है तथा आत्महत्या करने के कारण का पता लगाया जाना बाकी है।’’ जवाहर नगर पुलिस थाने के एक पुलिस अधिकारी हरिनारायण शर्मा ने कहा कि बृहस्पतिवार दोपहर पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है तथा पुलिस ने मामले की जांच के लिए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीमथुराKotaराजस्थानउत्तर प्रदेशuttar pradesh
Open in App

संबंधित खबरें

भारतVindhyavasini Temple: जूता पहन कर मंदिर गए?, डीएम ने सहायक विकास अधिकारी को किया निलंबित, नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने देखा तो डांट फटकारा और नीचे उतारा

क्राइम अलर्टDelhi's Biggest Drug Bust: दिल्ली में सबसे बड़े ड्रग बस्ट में 500 किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त, मुख्य आरोपी के कांग्रेस कनेक्शन की बात आई सामने

भारतनरसिंहानंद के 'पैगंबर' वाले बयान पर विवाद के बीच योगी आदित्यनाथ की बड़ी चेतावनी

क्राइम अलर्टSultanpur: तेज संगीत पर डांस?, विवाद में चाकू से गला रेता, दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने गया था, दुल्हा समेत 13 हिरासत में

क्राइम अलर्टBanda newborn girl: नाले से नवजात बच्ची का शव?, माता-पिता की तलाश में पुलिस

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टपंजाब के तरणतारण में नवनिर्वाचित सरपंच की गोली मारकर हत्या, हमलावरों ने उनकी कार रोकी, हैलो किया, फिर धायं धायं चलाई गोलियां

क्राइम अलर्टRae Bareli Railway Track: साजिश नाकाम?, रघुराज सिंह रेलवे स्टेशन के निकट पटरियों पर मिट्टी का ढेर, लोको पायलट ने रोक दी ट्रेन

क्राइम अलर्टNagpur railway station: नागपुर रेलवे स्टेशन पर लकड़ी से पीटा, 2 की मौत और 4 घायल 

क्राइम अलर्टBanda fire: भाई ने बहन पर पेट्रोल छिड़ककर जलाया?, तीन बच्चे की मां को पति ने छोड़ दिया और माता के साथ रह रही...

क्राइम अलर्टBijnor mother-son: आप मेरे साथ ऐसा कैसे कर सकती हैं माँ?, 2 माह के पुत्र को तालाब में फेंककर मार डाला